पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

आदिवासी लोक पर्व भगोरिया हाट का आज से शुरुआत हो गई है, इस महापर्व का पुरे वर्ष इन्तजार किया जाता है। आज गुरुवार को ग्राम सेमलिपुरा में वर्ष का पहला भगोरिया हाट की शुरुआत हुई। ग्रामीण मादल की थाप व बांसुरी की मधुर धुन पर इस दिन थिरकते हैं। उस मादल की थाप पर युवा व युवतियां थिरकते हुए पर्व का आनंद लेते हैं।

अधिकतर इस पर्व पर युवतियां एक जैसी ड्रेस मेें नजर आती हैं तो वहीं युवक भी आँखों पर चश्मा व एक जैसी ड्रेस पहन कर मादल की थाप पर थिरकते हैं। कोई भी ग्रामीण इस पर्व से वंचित नहीं रहता है, कोई बहार भी गया हो मजदूरी पर तो वह इस दिन लौटकर अपने घर आकर ही इस पर्व को मनाते है। यह लोक पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते है। जहां का भी भगोरिया हाट होता है वहां पर जाते हैं और हाट का पूरा आनंद लेते हैं। इस हाट मेें खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर खेल खिलौने और अन्य वस्तुओं की दूकान पर खरीदी भी करते हैं।
इस भगोरिया पर्व को बच्चे, युवा और ग्रामीण जन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस भगोरिया पर्व में किसी भी प्रकार की अशांति न फैले इसके लिए पुलिस बल तैनात था।
