संतोष जयसवाल/हनीफ खान, सोनभद्र (यूपी), NIT:

पगियां में चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मैच में जमाल मेमोरियल क्लब तकियाँ ने सिरिसियाँ को अतिंम ओवर में 5 रन से हरा दिया। टॉस जीत कर तकियाँ की टीम ने निर्धारित पन्द्रह ओवर में 8 विकेट पर 183 बनाएं। तकियाँ की तरफ से बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ आकिब ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी सिरिसियाँ की टीम अंतिम गेंद तक छ: विकेट के नुकसान पर 178 ही बना पाई। शानदार बैटिंग करने वाले गोलू को मैन ऑफ दी मैच और मनोज को मैंन ऑफ दी सीरीज़ दिया गया। बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल मैच देखने के लिए भारी भीड़ इकठ्ठा थी। सभी विजेता खिलाडियों को इनाम देकर उत्साह बढ़ाया गया।
