वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजरिया व दुल्हापुर में सरकारी योजनाओं से वंचित दो वक्त की रोटी के लिए जीवन में संघर्ष करने वाले हरिजन बस्ती के ग्रामीण लोगों को आवासीय सुविधाओं से महरूम रखा गया है और गांव में नाली आदि से सम्बंधित विकास कार्य नहीं किये गए हैं। प्रधान द्वारा इन गरीब मजबूर परिवारों की अनदेखी की गई है। इस प्रकरण में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है कि उनके गांव में आजादी के बाद भी विकास कार्य नहीं हुआ है, गांव के लगभग सत्तर परिवार मिट्टी के घरों में मुर्गें मुर्गीयों की तरह रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रधान व प्रशासन से शिकायत करते आ रहे है लेकिन फिर भी अपनी जीवन रेखाओं को बदलने में कामयाब नहीं हो पाए, उनकी आर्थिक स्थिति आज भी जस की तस है। ग्रामीणों की मदद के लिए शाशन प्रशासन भी नकारात्मकता का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है।
शिकायत कर्ता वेदराम सहित सोमबत्ती, राजाराम, सुनील कुमार, पूनम देवी, विटोली देवी, गुडडी देवी, ऊषा देवी तथा राकेश बाबू आदि ने मीडिया को अपनी दुःखद व्यथा का वृत्तान्त सुनाया। जबकि ग्राम पंचायत बंजरिया के विकास अधिकारी ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल कर लिया गया है, लक्ष्य आने पर उनको लाभ दिया जायेगा। इस सम्बंध में बीडीओ मोहम्मदी ने बताया कि आवास के मांग कर्ताओं की पात्रता की जांच करवा कर आवश्यक कर्यवाही की जायेगी।
