तिलक चढ़ा कर वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

तिलक चढ़ा कर वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत | New India Times

खीरी जिला के गुठनाकला गांव में लड़के का तिलक चढ़ा कर लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्राली बेल गांव के पास निकली जमुवारी नदी पर बने पुल से टकराकर पलट गई ओजिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्राली पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। माना जा रहा है हादसा ट्रैक्टर के ब्रेक फेल होने से हुआ है।
जनपद सीतापुर के हरगांव थाना के गांव ददवारा निवासी राकेश भार्गव की बेटी का ब्याह फरधान क्षेत्र के गांव गुठनाकला निवासी प्रमोद भार्गव के लड़के से तय है। मंगलवार की रात वह तिलक लेकर गुठनाकला आए थे। उनके साथ पड़ोस के गांव बरौसा निवासी साजिद खां (40) पुत्र खलील भी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आया था। तिलक चढ़ाने के बाद करीब 1:30 बजे वह ट्रैक्टर-ट्राली से वापस हरगांव लौट रहा था। लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर कैमहरा से गए लिंक मार्ग के जरिए वह शार्टकट में बेहजम जा रहा था। बताया जा रहा है ट्रैक्टर जैसे ही बेल गांव के पास पहुंचा उसके ब्रेक फेल हो गए और वह अनियंत्रित होकर जमुवारी नदी पर बने पुल से टकरा गया। जान बचाने के लिए चालक ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन बदकिस्मती से अनियंत्रित ट्रैक्टर उसी पर जा पलटा, जिससे उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। झटका लगने से ट्राली पर बैठे कुछ लोग इधर-उधर और कुछ लोग नदी में जा गिरे लेकिन वह सब सुरक्षित है। गनीमत यह रही एंगिल जमीन में लगने से ट्राली पूरी तरह पलटी नहीं वरना बड़ा हादसा हो जाता। ट्राली पर करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर कर ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकलवाया उसके बाद ही शव को निकाला जा सका। मौत की सूचना पर वर और वधू पक्ष में मातम पसर गया।

By nit