फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश आज सेना के साथ खड़ा है, पूरे देश का मनोबल बहुत ऊंचा है कोई भी देश का आदमी आज आतंकवादियों का सम्मन नही करता। जो आतंकियों का सम्मान करते हैं उनके दिल में देश के लोगो के प्रति में सदयभाव नही है। ऐसे लोगों की जितनी निंदा की जाए कम है। कम से कम ऐसे अवसर पर किसी भी आतंकवादी का सम्मन नही करना चाहिए। यह कांग्रेस की संस्कृति है कि यह हमेशा आतंकवादियों का सम्मान करते हैं। देश की जनता देख रही है वो इसका सही जवाब सही समय पर देगी।
