दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना साहब के दीदार के लिए बोहरा समाज के लोगों का उमड़ा हुजूम | New India Times

रहीम शेरानी, झाबुआ (मप्र), NIT:

दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना साहब के दीदार के लिए बोहरा समाज के लोगों का उमड़ा हुजूम | New India Times

23 फरवरी 2019 को दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू के बोहरा समाज के लिए बरकती कदम मेघनगर की धरती पर रखते हुए थांदला के लिए रवाना हुए थे और थांदला बोहरा मस्जिद पर लगातार तीन दिनों तक चले धार्मिक कार्यक्रम जिसमें पहले दिन वाअज (बयान), दूसरे दिन सैयदना साहब की कदम बोसी और फिर तीसरे दिन समाज के दूल्हा दुल्हन के 22 निकाह और घर-घर कदम हुए।

दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना साहब के दीदार के लिए बोहरा समाज के लोगों का उमड़ा हुजूम | New India Times

लगातार तीन दिनों तक चले बोहरा समाज के धार्मिक कार्यक्रम में समाज जनों का हुजूम उमड़ा था जिसमें मेघनगर के बोहरा समाज के तमाम महिला, पुरुष, बच्चों ने भी लगातार तीन दिनों तक थांदला जाकर धर्म लाभ लिया था। थांदला में हुए बोहरा समाज के धार्मिक कार्यक्रम में लगातार तीन दिनों तक अनुमानित संख्या 25 हजार से भी अधिक बताई गई है। आज दिनांक 26 फरवरी 2019 मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 बजे थांदला से मेघनगर के लिए रवाना हुए धर्मगुरु सैयदना साहब के दीदार व इस्तकबाल के लिए मेघनगर बोहरा समाज के तमाम महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी मेघनगर के कमांडर चौक झाबुआ रोड पर हाथों में बैनर तख्ती आदि लेकर मौला पधारो मेघनगर के नारे लगा रहे थे तो मेघनगर का कमांडर चौक गूंज रहा था। मौला की एक झलक पाने के लिए समाज जन घंटों रोड के किनारे खड़े रहे।

दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना साहब के दीदार के लिए बोहरा समाज के लोगों का उमड़ा हुजूम | New India Times

जब थांदला की ओर से मौला की गाड़ियों का काफिला मेघनगर के कमांडर चौक धीरे – धीरे पहुंचा तो धर्मगुरु सैयदना साहब के इस्तकबाल व दीदार के लिए हुजूम रोड पर आ गया और फिर भगदड़ मच गई। भगदड़ में समाज की दो तीन महिलाएं भी गिर गई थी और समाज जन निराश होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये। मेघनगर बोहरा समाज सैयदना साहब को मेघनगर लाने के लिए मिन्नतें कर रहा है। धर्मगुरु सैयदना साहब मेघनगर होते हुए राणापुर पहुंचे और राणापुर में दाऊदी गारमेंट के हुसैनी भाई राणापुर वाला के घर पर शिरकत की। राणापुर में समाज जनों से मिलकर झाबुआ के लिए वापस रवाना हुए। झाबुआ में समाज जनों की मस्जिद की इफतिताह (शुभारंभ किया, शाम की नमाज के बाद जावा के तमाम समाज जनों के घर-घर कदम किए। कल दिनांक 27 फरवरी को सुबह 10:00 बजे नई मस्जिद में बयान के पश्चात शाम को राजस्थान के कुशलगढ़ के लिए रवाना होंगे। कुशलगढ़ में 3 दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अहमदाबाद उर्स में शिरकत करेंगे और उर्स मुबारक के समापन के बाद सैफी महल मुंबई अपने घर के लिए रवाना होंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading