गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के गोला तहसील के अंतर्गत गन्ना किसानों की महत्वपूर्ण समस्याओं के संबंध में बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड गोला गोकर्णनाथ पलिया, खंभारखेड़ा चीनी मिलों द्वारा पिछले वर्ष का भी गन्ना भुगतान नहीं किया गया है। न्यायपालिका के आदेश को संज्ञान में लेकर पिछले वर्ष वर्तमान वर्ष का ब्याज सहित भुगतान करने की कृपा करें। किसानों की स्थिति काफी दयनीय है किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है ।गन्ना पर्ची सप्लाई टिकट पात्र किसानों को परेशान किया जा रहा है। जबकि जिला गन्ना अधिकारी गन्ना पर्ची 5 दिन तक करने की बात कर चुके है।लेकिन चीनी मिलों द्वारा उनके आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। बजाज चीनी मिल पर किसानों का काफी पैसा बकाया हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2018 तक भुगतान करने का आदेश किया गया था। उसके बाद मिल मालिक को जेल भेजने की चेतावनी दी गई थी। फिर भी मिल मालिक द्वारा न्यायालय सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया गया। चीनी मिल मालिकों पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के मालिक को विदेश यात्रा पर रोक लगा दी जाऐ ।कि कुछ उद्योगपतियों की तरह याद विदेश भाग सकता है ।जिससे किसानों की सरकार के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना है ।बजाज हिंदुस्तान शुगर मे लाइनों की हालत काफी जर्जर है। जिसके प्रदूषण के कारण किसान बीमार हुआ करते हैं। और जिससे किसानों का जीवन खतरे में है। आदेश का उल्लंघन का नोटिस जारी कर समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर किसानों को किया जा रहा है। जिससे किसान आत्महत्या भी कर सकते हैं। अधिकारियों पर न्यायपालिका के आदेश के उल्लंघन का आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया जाए ।चीनी मिल गोला गोकर्ण नाथ के किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है। जिन किसानों की स्थानांतरण करने हैं अभी तक चालू नहीं किया गया।सचिव के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन मे अन्य किसान पंचायत के अनुसार प्रस्तावित किया गया है। दिनांक 20 जनवरी 2019 तक भुगतान कराने की कृपा करें। अन्यथा किसानों के ट्रैक्टर कहीं बिना डीजल के बंद हो सकते हैं। जिससे आवागमन बाधित हो सकता है । किसी भी दिन चीनी मिल को गन्ना देना बंद कर सकते हैं ।जिससे चीनी मिल बंद हो सकती है। और किसान मजबूर हो सकते हैं। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।ऐसा बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के उप जिलाधिकारी महोदय के द्वारा ज्ञापन सौंपा जिसमें अपनी समस्या के गोला क्षेत्र के किसानों का कहना है। कि बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड खंभार खेड़ा ,गोला चीनी मिल का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है ।मिल मालिक से मांग की है कि किसानों को परेशान किया जाता है। किसान मजदूर संगठन के लोगों ने कहा और धरना प्रदर्शन किया। और उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपा और 20/1/ 2019 तक समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है। समस्या का समाधान नहीं होता है। तो मिल कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की प्रार्थना की है ।इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद वर्मा जिला सचिव, महेंद्र वर्मा नगर उपाध्यक्ष ,शंकरलाल वर्मा ,श्रवण कुमार ,बाल गोविंद , देव लाल, सगीर अहमद ,दुलीचंद वर्मा जिला कोषाध्यक्ष ,परसादी लाल गौतम मंडल उपाध्यक्ष ,राकेश कुमार ,रोशन कुमार, दिनेश शर्मा , सदस्य राष्ट्रीय किसान पार्टी शारदा प्रसाद मौर्य ,अंजनी दीक्षित जिला अध्यक्ष, किसान मजदूर पार्टी जनपद लखीमपुर खीरी ने धरना प्रदर्शन किया,समाज सेवी वरूण अग्रवाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल ,अरविंद पांडेय आदि तमाम किसान मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading