अर्वाचीन इंडिया में हुआ बाल महोत्सव का आयोजन | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अर्वाचीन इंडिया में हुआ बाल महोत्सव का आयोजन | New India Times

अर्वाचीन इंडिया स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी मिर्ज़ा राहत बेग ने बताया कि अर्वाचीन इंडिया स्कूल में बाल दिवस पर बाल महोत्सव का आयोजन प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के लाडले चाचा पंडित जवाहरलाल नेहरू को पुष्पाजंलि अर्पित की गई। तत्पश्चात बच्चों के मनोरंजन हेतु शिक्षा प्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
प्राचार्य उज्जवल दत्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए बाल दिवस पर शाला परिवार की ओर से बच्चों को बधाई दी एवं उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा ने भी बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं उन्हें बचपन का पूर्ण आनंद लेने की शिक्षा दी। उन्होनें कहा कि आधुनिक उपकरण मोबाइल, टी.वी आदि बचपन की अठखेलियों का पूर्ण आनंद नहीं उठाने देते हुए अतः बच्चों को इन पर कम आश्रित होना चाहिए और बचपन का अधिकाधिक आनंद उठाना चाहिए। निदेशक अमित मिश्रा ने भी प्रथम प्रधानमंत्री को अपनी शब्दांजली दी एव बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की। उपप्राचार्य श्रीमती प्रतिभा पटेल ने कहा कि बच्चें हमारी अमूल्य निधि है, उन्हें स्वस्थ, सुरक्षित एवं समृृद्ध बचपन देना हम सबका उत्तरदायित्व है और अर्वाचीन इंडिया स्कूल इस हेतु वचनबद्ध है। विद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी अंजलि पिंपलीकर एवं सुनयना पटेल के मार्गदर्शन में बच्चों ने अपने शहर की आधुनिक धरोहर मरीचिका गार्डन का भ्रमण किया जहाँ उन्होंने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन के विषय में जानकारी दी और उनके साथ विविध खेल खेले। इसके अलावा विद्यालय परिसर में लघु प्रश्नोत्तरी, मेमोरी गेम, ट्रेजर हन्ट, म्यूजिकल चेयर रेस, जलेबी रेस आदि विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रम शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। सीमा वर्मा, संजय महाजन, मनीषा चौधरी, गायत्री जायसवाल, भारती चौधरी, रेणुका चव्हाण, जयश्री माहेश्वरी एवं वीणा चौकसे आदि शिक्षकों ने बच्चों के समक्ष शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन अजीज फ्रीजवाला एवं मनीष जैन ने किया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, अपर्णा नागर, संदीप श्रीवास्तव, देवेन्द्र लान्डगे, सचिन जैन, हर्षल पंडित, मयूर धाबे, नंदलाल पाटिल, सुरभि शाह, शिखा दुबे, बरखा श्रीवास्तव, अर्चना मोरे एवं हर्षिदा यवलकर सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading