हिन्दू और मुसलमान अगर एक अच्छा इंसान बन जायें तो समाज से तमाम बुराईयां दूर हो सकती हैं: अबरार अहमद इस्लाही मक्की | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ झांसी (यूपी), NIT:

हिन्दू और मुसलमान अगर एक अच्छा इंसान बन जायें तो समाज से तमाम बुराईयां दूर हो सकती हैं: अबरार अहमद इस्लाही मक्की | New India Times

27 अक्टूबर शनिवार प्रातः 10 बजे से अपरान्हः 2 बजे तक राजकीय संग्राहलय झॉसी में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री खाकसार अब्दुल मजीद जी की अध्यक्षता में एक कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ‘‘खैरे उम्मत की हैसियत से हमारी जिम्मेदारियां और मौजूदा हालात‘‘

‘‘ हिन्दू और मुसलमान अगर एक अच्छा इंसान बन जायें तो समाज से तमाम बुराईयां दूर हो सकती हैं‘‘ अबरार एहमद इस्लाही मक्की साहब

यूपी राबिता कमेटी की जानिब से सीरत एजूकेशनल सोसाईटी, सादात मुस्लिम वेल्फेयर सोसायटी और कौमी एकता कमेठी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कान्फ्रेन्स राजकीय संग्राहलय झॉसी में आयोजित की गयी। जिसमें भारत के विभिन्न शहरों से आये हुए अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे, जिसमें मुख्य अतिथि श्री अबरार अहमद इस्लाही मक्की ने मुसलमानों को चेताया कि उन पर इन्सानों की सेवा करने का आदेश अल्लाह की तरफ से है, उनको चाहिए कि लोगों में जाकर उनकी परेशानियों को दूर करने का साहस दिखायें और देश में खुशगवार माहौल पैदा करने में अपना योगदान दें।

अलफलाह यूनिर्वसिटी के प्रोफेसर जनाब शमशाद साहब ने पढे लिखे मुस्लिम नौजवानों को कहा कि वह गरीब बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों को फ्री पढ़ायें और इसका बदला प्रभु से लेने की आशा करें।

देहली से आये श्री चौधरी सुल्तान ने इन्सानियत के लिए काम करने की बात कही और लोगों से आपस में मिल झुल कर रहने के लिए जोर दिया।

हिन्दू और मुसलमान अगर एक अच्छा इंसान बन जायें तो समाज से तमाम बुराईयां दूर हो सकती हैं: अबरार अहमद इस्लाही मक्की | New India Times

लखनऊ से आये एडवोकेट जनाब वसी एहमद साहब ने सभा में आयी महिलाओं से कहा कि जहेज़ प्रथा को समाप्त करने के लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा क्योंकि वोह भी किसी की बेटी किसी की बहू किसी की मां हैं और वह ही महिला होने का गौरव भी हैं और वही इस कुप्रथा को समाप्त कर सकती हैं।

समाजवादी चिंतक सैयद शहनशाह हैदर आब्दी साहब ने कहा,”अगर हर देशवासी अपने-2 धर्मों के निर्देशों को भली भांति समझकर उनपर अमल करने लगे तो वह स्वत:एक अच्छा इंसान और एक अच्छा नागरिक बन जायेगा।”

श्री जमाल अब्दुल नासिर ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही स्किल डबलपमेंट के प्रोग्रामों की जानकारी दी उन्होंने कहा अपने विषय में विशेषज्ञ बनने की आवश्यकता है।
डा0 समर्थ गोविल साहब एस0एम0डी0 डब्लू0एच0ओ0 ने मजीलस और रोबिल के टीकाकरण हेतु जानकारी दी।

मौलाना सैयद शाने हैदर जैदी साहब ने कहा कि इस तरह की कान्फ्रेन्स मुसलमानों को साप्ताहिक तौर पर करनी चाहिए इससे मुसलमानों के समाज में सुधार आ सके और वोह देश की उन्नति में भागीदार बन सके, और एक बनो और नेक बनो की सलाह दी।

हिन्दू और मुसलमान अगर एक अच्छा इंसान बन जायें तो समाज से तमाम बुराईयां दूर हो सकती हैं: अबरार अहमद इस्लाही मक्की | New India Times

इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री अलहाज खाकसार अब्दुल मजीद की पुस्तक ‘‘ हयाते नौ का सिराते मुस्तकीम‘‘ का विमोचन किया गया।

दिल्ली से आये मुस्लिम एजूकेशनल ट्रस्ट के सेक्रेटरी जनाब मुजफफर हुसैन साहब ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिए हमें हिन्दू और मुसलमान बनने के बजाए भारतीय और इन्सान बनना होगा।

प्रोग्राम में सादात मुस्लिम वैलफेयर सोसाईटी की जानिब से 50 होनहार बच्चों को इनामात और प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम की शुरूआत श्री वकाउल्लाह साहब ने कुरान की तिलावत से की उसके बाद कुमारी प्रगति शर्मा ने अपनी स्वागत कविता प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का संचालन श्री मुजफफर हुसैन साहब ने किया और अंत में आभार सीरत एजूकेशनल सोसाईटी मुहम्मद फैजान ने व्यक्त किया।

बाहर से आये अतिथियों में डा0 इलियास साहब श्री अयाज़ साहब, एडवोकेट श्री ज़रगाम, रिटायर्ड प्रधानाचार्य गर्वमेट स्कूल दिल्ली के चौधरी अब्बास अली, सीनियर जर्नलिस्ट आर0 ए0 सिददीक़ी साहब दिल्ली तथा स्थानीय अतिथियों में श्री अब्दुल रफीक साहब अध्यक्ष कौमी एकता कमेटी, श्री जहीर अब्बासी साहब अध्यक्ष अब्बासी महासभा, श्री असलम साहब सदर सादात मुस्लिम बैलफेयर सोसाईटी, मुहम्मद शाकिर प्रबन्धक मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक श्री अरशद साहब अब्दुल मुबीन, अब्दुल मोमिन, मुहम्मद ज़की, और बडी संख्या में महिलाऐं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading