चुनाव संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर ने देसम मोबाईल एप किया लांच | New India Times

इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ दमोह (मप्र), NIT:

चुनाव संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर ने देसम मोबाईल एप किया लांच | New India Times

विधानसभा चुनाव 2018 में दमोह जिले के आम नागरिको को निर्वाचन से संबंधित जानकारियां डिजिटल रूप में त्वरित रूप से मिल सके इस के लिए देसम मोबाईल एप का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.जे.विजय कुमार ने किया है। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा, सीईओ जिला पंचायत एवं समन्वयक स्वीप प्लान डीएस रणदा, ई-गर्वेनेंस मैनेजर महेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।ई-गर्वेनेंस मैनेजर महेश अग्रवाल ने बताया देसम का पूरा नाम डिस्टिक्ट इलेक्शन स्वीप एक्टीलविटी मॉनीटरिंग टूल है। संभवतः यह मप्र में किसी भी जिले का पहला ऐसा मोबाईल एप है जिसमें किसी प्राईवेट कंपनी का वॉटरमार्क नहीं है।इस मोबाईल एप के माध्यम से एवं विधानसभा चुनाव लगने वाले अम्यथियों की जानकारी जिले के समस्त मतदान केन्द्रो की जानकारी, बीएलओ के नाम मोबाईल नंबर, गूगल मेप के माध्यम से मतदान केन्दों तक पहुचने का रास्ता, मतदान केन्द्र की फोटो, जिला एवं विधानसभा स्तर पर नियुक्त विभिन्न अधिकारियों के नाम एवं मोबाईल नंबर की जानकारी, समाचार मतगणना की जानकारी, सोशल मीडिया यूटयूब, ट्विटिर, बॉटसएप फेसबुक आदि से कनेक्टिविटी एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न वीडियो इत्यादि की जानकारी उपलब्ध है। जिले के आम नागरिक अपने मोबाईल ऐप डाउनलोड़ कर सुलभ एवं त्वरित निर्वाचन संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में प्रचार-प्रसार के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे.विजय कुमार के मार्गदर्शन में एक आडियो-वीडियो गीत ““वोट देना वोट देना, लोकतंत्र का पर्व है आया, जनतंत्र का पर्व है आया, सुनो रे भैया, सुनो रे बिन्ना, बड़ा अनमोल है वोट ये अपना, देश को अपना सपोर्ट देना““ का निर्माण किया गया जिसकी सीडी एवं ब्रोल केलेण्डर का विमोचन आज कलेक्टर चेम्बर में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कुमार ने किया। यह गीत मनन वीर सिंह बग्गा की आवाज में तैयार किया गया है।

चुनाव संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर ने देसम मोबाईल एप किया लांच | New India Times

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप समन्वयक एसडी रणदा, कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य स्वीप नोडल अधिकारी के.पी.अहिरवाल, कार्यपालन यंत्री जे.पी.सोनकर, कार्यपालन यंत्री आरईएस एम.एस.ठाकुर, एमसीएमसी सदस्य रश्मि जेता, इंदरजीत सिंह बग्गा सहित स्वीप गतिविधियों से जुड़े अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। स्वीप प्लान गतिविधियों के तहत बनाई गई इस ऑडियो-वीडियो सीडी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे.विजय कुमार ने मतदान करने, गणतंत्र के लिये मतदान करने तथा सशक्त भारत के निर्माण में मतदान करने की अपील की है। दृष्टि बाधित दिव्यांगों हेतु ब्रोल लिपि में दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिये संक्षिप्त मतदान प्रक्रिया एवं मतदाता शपथ ब्रोल लिपि में खिली गई है, जिससे दृष्टि बाधित दिव्यांगों को मतदान सुगम हो सके। दमोह जिले की ऑईकॉन दिव्यांग सृष्टि ने भी जिले के आमजन से अपने मत का उचित प्रयोग करने अनुरोध किया है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कुमार ने श्री बग्गा को मतदान के प्रचार-प्रसार हेतु एक ऑडियो-वीडियो सीडी भेंट की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading