जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया नगरपालिका का घेराव, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | New India Times

राकेश यादव/अबरार अहमद, देवरी/सागर (मप्र), NIT; ​जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया नगरपालिका का घेराव, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | New India Timesबदेवरीकलाँ नगरपालिका परिषद द्वारा नागरिकों से नवीन जलावर्धन योजना में नये कनेक्शन एवं रीकनेक्शन के नाम पर ली जा रही भारी भरकम राशि एवं टेक्सों की बकाया वसूली सहित आवासहीनों को पीएम आवास निर्माण हेतु पट्टा प्रदाय कियेजाने की मांग सहित अन्य समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्रीय विधायक की अगुवाई में जुलूस निकालकर नगरपालिका का घेराव किया गया एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।​जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया नगरपालिका का घेराव, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | New India Timesपुलिस चौकी परिसर से आरंभ हुए कांग्रेस के पदर्शन में जूलूस में सैकड़ों नागरिकों  ने भाग लेकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। राज्यपाल को दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि जल प्रदाय हेतु नवीन कनेक्शन एवं रीकनेक्शन के नाम पर ली जा रही भारी भरकम राशि को कम किया जाये, साथ ही शेष बकाया टेक्स राशि की बाध्यता को खत्म किया जाये। ज्ञापन में कहा गया कि नगरपालिका क्षेत्र की सीमा में निवासरत पात्र गरीब व्यक्तियों  को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास एवं पट्टा प्रदान कर आवासों का निर्माण कराया जाये एवं नगर में काटे गये गरीवी रेखा की सूची के पात्र परिवारों को पुनः शामिल किया जाये। वर्षा काल में नगर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाये एवं नगरपालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कच्चे मार्गा एवं नालियों का निर्माण किया जाये। ​जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया नगरपालिका का घेराव, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | New India Timesइस अवसर पर आयोजित सभा को क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने संबोधित किया। ज्ञापन प्राप्त कर एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने कनेक्शन राशि में छूट एवं अन्य समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमति द्रोपती रजक, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरू, नगर काग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय बृजपुरिया,सतीश राजौरिया विनोद गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अंनंतराम रजक, गौरव शान्डिल,आशीष वावा राजौरिया, अरविन्द्र शांन्डिल, पार्षद आशीष गुरू, नहीम खान पूरन रजक, मुकेश कोष्टी ,प्रकाश  अहिरवार, सुरेन्द्र बैरागी,कलू सकवार, संतोष चौबे, राजकुमार बजाज, संजय वर्मा, तुलसी नामदेव, राजकुमार यादव, भुवनेश्वर लोधी, सुरेन्द्र राजपूत, ओमप्रकाश राजपूत, साविरवावा, विजयशंकर गोवा,  हुकम कोष्टी,सुनील टिकरया, सैंकी राय, सौरभ नामदेव, सचिन नामदेव मुकेश सेन,संदीप ठाकुर, उधके के ब्यारे, प्रशांत यादव,रोहित स्थापक, प्रदीप पटैल, बृजेश धनंतर, अरवाज खान, मोनू भारके, सुभम शर्मा, यश राजपूत,समीर खान एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading