फ़िरोज़ खान
बारां (राजस्थान), NIT; राजकीय शिक्षा कर्मी प्राथमिक विद्यालय बोरेन प्रथम में भवन के आभाव में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है । प्रधानाध्यापक तुलसीराम चंदेल ने बताया कि विद्यालय में कुल नामंकन 101 बालक बालिकाओं का है । जिसमें बालक 48 व् बालिकाएं 53 है । 5 अध्यापक कार्यरत हैं । उन्होंने बताया कि बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त कमरे नहीँ हैं, मात्र 3 कमरें है। उन्होंने बताया कि स्कूल में रसोई घर नही है। इस कारण एक कमरे में रसोई व् एक कमरे में आंगनबाड़ी चलती है । बारिश के मौसम में कमरे टपकते हैं। 2006 में इन कमरों की मरमत करवाई गई थी, उसके बाद से अभी तक भी मरम्मत नही हुई ह । इसको लेकर कई बार विभाग को अवगत कराया गया लेकिन न ही कमरे बने हैं और न ही मरम्मत हुई है। चारदीवारी पुर्णरूप से क्षतिग्रस्त है। मुख्य दरवाजा भी नहीँ है, इस कारण पशु अंदर आ जाते हैं और गंदगी कर जाते हैं। विद्यालय में शौचालय भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के कारण बच्चे खुले में शौच के लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत है, और नींव खुदाई भी हो चुकी है, मगर अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है। उन्होंने बताया कि 2 कमरे तो आंगनबाड़ी व् रसोई घर चलने के कारण असुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से रसोई घर का निर्माण करवाया गया था, मगर निर्माण अधूरा रहने के कारण यह ढह गया है क्योंकि छत नहीं डल गयी थी । उसके पहले ही रसोई घर ढह गया है। उन्होंने बताया कि शौचालय, रसोई घर, चारदीवारी, कमरे के लिए विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है।
