पुलिस की मदद से प्रतिबंधित गौवंश की तस्करी का आरोप, एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष यवतमाल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | New India Times

मकसूद अली; यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT;​पुलिस की मदद से प्रतिबंधित गौवंश की तस्करी का आरोप, एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष यवतमाल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | New India Times
इस समय जहां पूरे महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में गोवंशहत्या पर पाबंदी लगी हुई है वहीं पुलिस की मदद से मप्र से महाराष्ट्र में अवैध रूप से गोवंश की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी शिकायत एआईएमआईएम यवतमाल जिला अध्यक्ष शाज अहमद ने कर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसर यवतमाल के नागपूर बाईपास से मध्यप्रदेश के बडे जानवर के व्यापारी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अवैधरूप से यातायात कर रहे हैं। भोपाल मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के नागपूर, कलंब, यवतमाल मार्ग से हैदराबाद की ओर इन जानवरों की अवैध रूप से यातायात करते समय ट्रक पलटने की घटना हाल ही में उजागर हुई थी, जिससे यहां के लोगो में विवाद पैदा हो गया था।  यहां की स्थिति तनावपूर्ण होने की शिकायत मिलने पर एआईएमआईएम यवतमाल के अध्यक्ष शाज अहमद घटना स्थल पहुंचे थे। उन्होंने वहां देखा कि जानवरों की अवैध यातायात कर रहे लोगों की पुलिस सहायता कर रही है। इसकी शिकायत उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से की है।​पुलिस की मदद से प्रतिबंधित गौवंश की तस्करी का आरोप, एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष यवतमाल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | New India Timesमिली जानकारी के अनुसार जिले में गत कई दिनों से पालतू जानवरों के चोरी होने की घटनाएं बढी हैं। इसकी शिकायत पुलिस में करने पर कोई भी कारवाई नही होता है। आरोप है बडी कमाई की लालच से कुछ लोग जानवरों की अवैध यातायात का काम करते हैं जिसमें पुलिस कर्मी भी उनकी मदत करते है।

देश में गोवंश हत्याबंदी कानुन है, बीफ के संदेह में कई युवकों की हत्या भी देश में हो चुकी है ऐसे में यवतमाल शहर में अवैधरूप से गोवंशहत्या कर बीफ विक्री करना शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश है। इससे  शहर के हालात बिगडने की पूरी संभावना है ऐसे में पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत है।

एआईएमआईएम ने  प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि शहर से हो रही जानवरों की अवैध यातायात रोकें, बीफ के नाम पर कोई अनहोनी ना हो इसलिए सावधानी बरतें। नागपूर बाईपास पर सीसीटीवी कैमरे व चौकी कायम करें। चोरी हुए जानवरों की तलाश करें। ऐसी मांग एआयएमआयएम यवतमाल के अध्यक्ष शाज अहमद ने की है। ज्ञापन की प्रतियां जिल्हाधिकारी यवतमाल, जिल्हा पुलिस अधिक्षक यवतमाल, खा.अस्सोद्दीन आवैसी, आ.इमतीयाज जमील औरंगाबाद, पुलिस महासंचालक सतीश माथुर, पुलिस महानिरिक्षक वाकोडे, यवतमाल शहर पुलिस स्टेशन क निरिक्षक बावीसकर को भी सौपी गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading