नरेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ़,जलगांव (महाराष्ट्र)NIT:
महाराष्ट्र के नामचीन हनी ट्रैप केस मे अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय की संस्था प्रवर्तन निदेशालय ने एंट्री कर ली है । 25 सितंबर 2025 को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने हनी ट्रैप के आरोपी प्रफुल्ल लोढ़ा के जलगांव जामनेर और फतेपुर की संपत्तियों पर दस्तक दी।सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक ED के अधिकारी लोढ़ा की संपत्ति का ब्यौरा इकठ्ठा करने मे लगे थे। प्रफुल्ल लोढ़ा पर मुंबई नासिक पुणे मे पोक्सो और ठगी के मामले दर्ज होने के बाद पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने लोढ़ा द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए बयानो के आधार पर मंत्री गिरीश महाजन को इस प्रकरण के केंद्र मे ला रहा खड़ा कर दिया है। प्रफुल्ल लोढ़ा के पास जमा करोड़ो रुपए की संपत्ति कहा से आई इस रहस्य का पता लगाने के लिए विपक्ष के नेताओ ने केंद्र सरकार को मांग की थी कि इस मामले मे मनी लॉन्ड्रिंग की ED द्वारा जांच करवाई जाए।ज्ञात हो की महाराष्ट्र मे वित्तीय गड़बड़ी के किसी भी मामले की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने ED पर कोई रोक नही लगाई है ! पुरानी खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सीबीआई ने महाराष्ट्र के कुछ नेताओ से संबंधित आर्थिक आपराधिक केसेस की जांच को फाइलों में दबाकर रखा है।

घर घर जा कर भरे पेंशन फॉर्म :
राजस्व द्विसप्ताह छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान के तहत सामाजिक सहायता योजना विभाग प्रमुख श्रीमती माया शिवदे समेत कर्मियो ने जामनेर ब्लॉक के गांव गांव के घर घर जा कर बुजुर्गो के पेंशन आवेदन दर्ज किए ! इस मुहिम मे घुमंतू जनजातियो को अधिक प्राथमिकता दी गई ! जामनेर की बोहरा इंटरनेशनल स्कूल की ओर से 5 वी छठी कक्षा के छात्रो को जल शुद्धिकरण केंद्र की सैर करवाई गई ! स्कूल अध्यक्ष अनिल बोहरा के सूचना पर प्रधान अध्यापक वैशाली मोरे अरुण खरे नीलिमा गुरव ने बच्चो को फिल्टर प्लांट की तकनीकी जानकारी दी।
