साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के तल मजला में स्थित पत्रकार-कक्ष में मीरा-भाईंदर शहर के वरिष्ठ पत्रकार भाईंदर प्रेस क्लब ( रजि.) के अध्यक्ष, मुंबई दूरदर्शन के डीडी न्यूज़ के महाराष्ट्र प्रतिनिधि, राजपत्रित पत्रकार , एमएमएस वेब न्यूज़ के संचालक मिलिंद लिमये को संयोग प्रकाशन प्रा.लि. के उप-निदेशक व वरिष्ठ-पत्रकार सुभाष पांडेय ने हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार पंडित मुरलीधर पांडेय के 75 वें जन्मदिन पूर्ण होने पर प्रकाशित अमृत महोत्सव ग्रंथ की प्रति भेंट की। इस मौके पर पत्रकार-कक्ष में मराठी दैनिक महाराष्ट्र टाइम्स के भाविक पाटील, मराठी साप्ताहिक राजसत्ता के वसंत माने, पूर्व नगरसेवक रोहित सुवर्णा, मराठी दैनिक सकाळ, मराठी दैनिक लोकसत्ता के युवा पत्रकार मयूर ठाकुर, हिंदी दैनिक समय भास्कर के प्रखर पत्रकार अनिल चौहान, वरिष्ठ पत्रकार विलास भोईर आदि पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों ने प्रकाशित ‘अमृत महोत्सव ग्रंथ’ से संबंधित अपने ओजस्वी विचार रखे।
