भीमा-कोरेगांव घटना को लेकर धुलिया व आसपास पास में भी हुआ तोडफोड, मराठी अखबार के संपादक पर जानलेवा हमला | New India Times

अब्दुल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT; ​भीमा-कोरेगांव घटना को लेकर धुलिया व आसपास पास में भी हुआ तोडफोड, मराठी अखबार के संपादक पर जानलेवा हमला | New India Timesभीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस मनाने गए दलितों की गाड़ियों पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर गाड़ियां क्षतिग्रस्त किया था जिस का प्रभाव धुलिया शहर में सोमवार की बीती रात से देखने मिला। शहर के चारों ओर अफरा तफ़री का माहौल बना हुआ था। दलित समुदाय द्वारा सरकारी बसों को निशाना बनाया गया जिसमे यात्री बसों पर पथराव किया गया है। एक मराठी अख़बार के विभागीय संपादक की कार पर जानलेवा हमला किया गया जिस में स्विफ्ट डिजायर कार पर पत्थर बाजी की गई,  जिसमें वाहन चालक और संपादक ने वाहन से छलांग लगाकर जान बचाई।​भीमा-कोरेगांव घटना को लेकर धुलिया व आसपास पास में भी हुआ तोडफोड, मराठी अखबार के संपादक पर जानलेवा हमला | New India Timesयात्री बसों के आवागमन बाधित होने सेहजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन की सतर्कता बरतने से शहर के संवेदनशील इलाकों में अघोषित संचार बंदी जैसा माहौल उत्पन्न हो गया था। पुलिस ने पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर शहर में तनाव पूर्ण स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान दलित संगठनों ने साक्री रोड इलाके में रास्ता रोको आंदोलन किया। इस बीच कुछ आंदोलनकारियों ने साक्री रोड इलाके में वाहनों और दुकानों पर पथराव किया जिसमें एक राज्य परिवहन निगम की यात्री बस,  टैंकर और एक बेकरी को निशाना बनाते हुए शीशे तोड़े गए। कुछ असामाजिक तत्वों ने यशवंत नगर स्थित शनि देव और हनुमान मंदिर पर हमला बोल कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। साक्री रोड़ स्थित यशवंत नगर सिंधी कैम्प इलाके छावनी में तब्दील हो गया था।​

भीमा-कोरेगांव घटना को लेकर धुलिया व आसपास पास में भी हुआ तोडफोड, मराठी अखबार के संपादक पर जानलेवा हमला | New India Timesभीमा कोरेगांव में हुए हादसे का निषेध शहर में सुबह से होने लगा ज़िला अधिकारी कार्यालय के समक्ष दलित आंदोलन कारियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का चित्र फूंका और दलितों पर हुए हमलें का निषेध कर मोदी सरकार के विरुद्ध नारे लगाए तथा एक ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा गया।​

भीमा-कोरेगांव घटना को लेकर धुलिया व आसपास पास में भी हुआ तोडफोड, मराठी अखबार के संपादक पर जानलेवा हमला | New India Times

 सोमवार की रात 9 बजे से मंगलवार की शाम तक दलित संगठनों ने आठ यात्री बसों पर पत्थर फेंक कर राज्य परिवहन निगम का हजारों रूपेय का आर्थिक नुकसान पहुंचाया और लाखों रुपये के राजस्व पर नुकसान हुआ है। दोहपर एक बजे से यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शहर में यात्री बसों के

आवागमन पर पाबंदी लगाई गई थी जिसके कारण से बस स्टैंड में यात्री परेशान हाल दिखाई दिए और बस स्टैंड परिसर में यात्री बसों का हुजम लग गया।​भीमा-कोरेगांव घटना को लेकर धुलिया व आसपास पास में भी हुआ तोडफोड, मराठी अखबार के संपादक पर जानलेवा हमला | New India Timesशहर के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बाइक पर सवार होकर व्यापारी वर्ग से दुकानें बंद करवाने के लिए शोर शराबा किया। तनावपूर्ण परिस्थिति को देखते हुए पुलिस विभाग काबू में लाने का प्रयास बिना बल के प्रयोग करते हुए नजर आया। दों बजे के करीब शहर में अफवाहों का बाजार गर्म होकर शहर में अघोषित संचार बंदी लागू हो गई। सभी विद्यालय महाविद्यालय स्कूलों को ज़िला प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया जिसके कारण दूर दराज के इलाकों के छात्राओं और उनके अभिभावको में घबराहट का माहौल बन गया। बच्चों को सुरक्षित घर लाने हेतु अभिभावकों भगदौड़ करनी पड़ी। शहर में हालत बिगड़ने से विभिन्न क्षेत्रों में हालात तनावग्रस्त बने हुए हैं। पुलिस हालात पर नजर बनाए है।​भीमा-कोरेगांव घटना को लेकर धुलिया व आसपास पास में भी हुआ तोडफोड, मराठी अखबार के संपादक पर जानलेवा हमला | New India Times

   इन यात्री बसों पर किया गया पथराव

देवपुर नगांव बारी स्थित धुलिया शिंदखेड़ा यात्री बस एम एज 20 /093 पर पथराव किया गया है जिसमें बस के शीशों को पथर मार कर फोड़ा गया है। इसी प्रकार अग्रवाल नगर के समीप लोकमान्य हॉस्पिटल के समीप एम एज 20 बीएल 0908 बुरहानपुर धुलिया यात्री बस पर और पारोला रोड़ स्थित डोंगरे महाराज नगर पास जलगांव धुलिया बस तथा साक्री रोड स्थित विद्या वर्धनी कॉलेज के सामने एम एज 14 बिटी 0063 साक्री धुलिया यात्री बस और एक टैंकर को भीम नगर के सामने वाहनों पर पथराव कर काच फोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है जिसमें एक बालक को चोट लगने की खबर है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading