चाय पर चर्चा: विकास के मुद्दों पर बात चीत, शिक्षा, रोजगार, प्रदूषण को लेकर नजर आई गंभीरता | New India Times

अविनाश द्विवेदी/शेरा मिश्रा, कटनी (मप्र), NIT; ​चाय पर चर्चा: विकास के मुद्दों पर बात चीत, शिक्षा, रोजगार, प्रदूषण को लेकर नजर आई गंभीरता | New India Timesकैमोर विजयराघवगढ़ विकास मंच के तत्वाधान में कल शाम महाविद्यालय प्रांगण में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विजयराघवगढ़ की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष चर्चा की गई। 

विजयराघवगढ़ विकास मंच ने विगत में भी अनेकों विकासशील कार्य कर जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाया है, जिस कार्य के लिए हमारे जन प्रतिनिधियों को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए और क्षेत्र का विकास करना चाहिए, उन कार्यों को विकास मंच अंजाम दे रहा है। इस विकास की कडी को आगे बढ़ाने के लिए विकास मंच के संचालक एडवोकेट बृम्हमुर्ती तिवारी ने प्रथम बैठक चाय पर चर्चा का आयोजन किया। जिसमे सैकड़ों की तादात में सहपाठी उपस्थित हुए। बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षा, रोजगार, प्रदूषण मुद्दा रहा। बताया गया कि क्षेत्र में अच्छी शिक्षा का आभाव बना हुआ है। छात्रों को कोई सुविधा मुहैया नही होती तथा रोजगार के साधन होते हुए क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। चर्चा मे बताया गया कि कैमोर उद्योगीक नगरी में सब कुछ है, अगर नही है तो प्रशासनिक व्यवस्था। जनप्रतिनिधी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नही कर रहे हैं,  जिससे विजयराघवगढ़ कैमोर पिछड़ा हुआ है। यहां के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से बंचित रखा जा रहा है। ​चाय पर चर्चा: विकास के मुद्दों पर बात चीत, शिक्षा, रोजगार, प्रदूषण को लेकर नजर आई गंभीरता | New India Timesचर्चा में प्रदूषण की भी बेरुखी देखी गई। सदस्यों ने कहा की एसीसी सीमेंट प्लांट अपने मुनाफे के लिए क्षेत्र में प्रदूषण फैला रही हैं, लेकिन कोई सुविधा नही दे रही है। अधिकारी जनप्रतिनिधी एसीसी से सुविधा लेकर क्षेत्र का शोषण करा रहे हैं। इस विषय पर इंजीनियर निरज सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अपने आप को राजा समझ चुके हैं और एसीसी से रहने खाने की सुविधा लेकर आम जानता के हितों में कोई कार्य नही कर रहे। अपने कर्तव्यों को भूल चुका है कटनी जिले का अधिकारी। विकास की चर्चा पर दोषी जनप्रतिनिधियों को माना गया। सदस्यों का मानना था कि आज विजयराघवगढ़ कैमोर सब से पीछे इसलिए है क्योंकि जनप्रतिनिधी चुनाव के पश्चात अपने वादों को भूल कर पैसों के पीछे दौड़ते रहते हैं, विकास की न कोई बात होती है और न विकास होता है। क्षेत्र की जनता के साथ छलावा होता आ रहा है। जनप्रतिनिधी बातें तो बहुत करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य नजर नही आ रहा है। चर्चा पर सदस्यों ने जहां जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा वहीं शासन प्रशासन की भी कडी निन्दा करते हुए कहा कि नागरिक अपने दुख दर्द के लिए कानून व्यवस्था व राजनैतिक जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेना चाहता है किन्तु यहां दोनों की मृत हैं। भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दिया जाता है। कैमोर नगर के हिस्से में जानलेवा बीमारियां, प्रदूषण ही हाथ लग रहा है। इस विषय पर न प्रशासन चिंतन कर रहा न ही हमारे जनप्रतिनिधी। चर्चा पर बताया गया कि कटनी जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधी एसीसी से भवन भोजन की सुविधा लेकर क्षेत्र का शोषण करा रहे हैं, जबकि क्षेत्र की समस्या सर्व प्रथम है। सेवा लेकर क्षेत्र का शोषण उचित नही है। क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर सभी को गौर करना चाहिए। क्षेत्र की जनता के भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। आज यही बजह है कि विजयराघवगढ़ पीछे है, कोई मूलभूत सुविधा नही है। आज प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही व उनकी उदासीनता की बजह से विजयराघवगढ विकास मंच को विजयराघवगढ़ विकास के लिए आगे आना पड रहा है। बृम्हमुर्ती तिवारी ने कहा की एक दिन दो दिन या कुछ दिन के भोज से छेत्र का पेट नही पल सकता छेत्र को रोजगार मुहैया कराना चाहिए किन्तु छेत्री जनप्रतिनिधी कुछ दिन खिला पिला कर गरीब बेब्स भोले भाले लोगो को खिला पिला कर उन्हे भ्रमित कर राज करने लगते हैं और बाद मे छेत्र को भूल कर पैसो के पिछे दौड लगा देते है जनप्रतिनिधी तो फिर ऎसे छेत्र का विकास कहा से हो। एसीसी उद्योग की शरण मे रहने बाले छेत्र का विकास कतई नही कर सकते। विकास के लिए हमे सबको एक होकर अंय रास्ते निकालने होगे। बैठक के अंत मे किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई जिसमे बिजली पानी खाद बीज न मिलने से किसानों की परेशानी पर भी टिप्पणी की गई। 

*बैठक मे उपस्थित रहे*

 कार्यक्रम के संयोजक सुमित आर्य,शह संयोजक भवानी राजा मिश्रा, विजयराघवगढ़ विकास मंच के संचालक ब्रह्ममूर्ती तिवारी, इंजीनियर नीरज सिंह बघेल,प्रदीप नामदेव राजेश पटेल,राहुल ग्रोवर,दीपक चावला( पत्रकार),प्रमोद दीक्षित,शेरा मिश्रा(पत्रकार),मोहित सोनी(पत्रकार),प्रतीक गुप्ता,रितिक अरोरा,नीरज गुप्ता,गोलू गुप्ता,साहिल चक्रवर्ती प्रहलाद तिवारी हेतराम गुप्ता ,संजय गुप्ता,मनीष नैवेद्य, दुर्गेश त्रिपाठी, सतीश बढोलिया, मनीष उपाध्याय,रज्जाक खान,किशन अग्रवाल,रामा शिवम तिवारी,विवेक पांडेय,अक्कू दीक्षित,सत्त्यम पांडेय एवम छेत्र के युवाओ की उपस्थिति रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading