मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

ग्राम जरियारी के किसानों द्वारा अनाज बिक्री की राशि हड़पने के संबंध में थाना देहात में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक मैहर के समक्ष भी मामले की शीघ्र जांच हेतु आग्रह किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी देहात को मामले की शीघ्र जांच करते हुए उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। आवेदन जांच पर पाया गया कि सतनाम कौर निवासी जबलपुर एवं प्रीति दुबे निवासी मझियार थाना अमरपाटन द्वारा दिनांक 03.4.2025 से 25.4.2025 तक ग्राम जरियारी के 20 किसानों से गेहूँ , अरहर , मसूर की खरीदी कर अनाज बिक्री की राशि 12,69,242 रूपये का भुगतान नहीं किया गया है।
आरोपियों द्वारा इसके पूर्व में ग्राम जरियारी के किसानों से गल्ला खरीदकर राशि का भुगतान कर पहले किसानों का विश्वास जीता गया एवं जब किसान इनके झांसे में आ गए तब सतनाम कौर , प्रीती दुबे एवं केशव दुबे के द्वारा अपराधिक षङयन्त्र करके किसानों का अनाज खरीदकर छलपूर्वक उनकी संपत्ति अर्जित की गई एवम किसानों द्वारा अपना पैसा मांगे जाने पर टालमटोल करते रहे। जिस पर थाना देहात पुलिस के द्वारा आरोप सतनाम कौर, प्रीति दुबे एवम केशव दुबे के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए सतनाम कौर एवम प्रीति द्विवेदी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। फरार आरोपी केशव द्विवेदी की तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी- 1. सतनाम कौर पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी नेपियर टाउन जबलपुर हाल सतना रोड गैस एजेन्सी के सामने बद्री पटेल का माकान थाना अमरपाटन जिला मैहर
2 प्रीती द्विवेदी पति केशव प्रसाद द्विवेदी उम्र 36 वर्ष निवासी मझियार थाना रामपुर बाघेलान हाल कृष्ण गढ कालोनी अमरपाटन।
सराहनीय भूमिका- निरी के एन बंजारे , उनि बंदना द्विवेदी , सउनि अनूप सिंह , आर. 864 संजय यादव, आर. 1052 सौरभ लखेरा, आर. 30 प्रीदप मिश्रा आर. 165 सत्यनारायण गुप्ता , म.आर.अकिता द्विवेदी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.