राम रोटी अणु दरबार पर निराश्रित लोगों को भोजन वितरण कर दिनांक 11 जुन रोटरी क्लब अपना मनायेगा अपना 10 वां स्थापना दिवस | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

राम रोटी अणु दरबार पर निराश्रित लोगों को भोजन वितरण कर दिनांक 11 जुन रोटरी क्लब अपना मनायेगा अपना 10 वां स्थापना दिवस | New India Times

मेघनगर रोटरी क्लब अपना के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रम। रोटरी क्लब अपना का गठन दिनांक 11 जून 2015 को हुआ था क्लब ने अपना एक दशक पुरा किया इस एक दशक में सभी रोटेरियन साथियों के अथक प्रयास से अतिआवश्यक मूलभूत सुविधाएँ 24×7 दानदाताओं के सहयोग से लगातार संचालित हो रही है।  इन सभी अतिआवश्यक सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए शहर के प्रत्येक व्यक्ति को अपने आप पर गर्व है। और मेघनगर रोटरी क्लब की पहचान भी यही है। रोटरी क्लब अपना मेघनगर धरातल पर कार्य करते हुए शहर एवं क्षेत्र के लोगों को सुविधाए दे रहा है जिससे लोगों के मन में रोटरी क्लब अपना पर पुरा विश्वास बना हुआ है आप सभी का सहयोग ही हमारी सफलता का मुख्य कारण है इसी तरह हम सदेव सहयोग की अपेक्षा रखते रोटरी क्लब अपना द्वारा स्थाई प्रकल्प जो निरंतर संचालित है

जिसमें रोटरी क्लब अपना के द्वारा मूकप्राणी के लिए पीने के पानी की होदि (टंकी) सेवा भावी लोगों के घरों के सामने रखी गई है, शव रखने के लिए वातानुकूलित शवगृह की व्यवस्था, फिजियोथैरेपी सेंटर प्रति पेशेंट रु. 80/- शुल्क टेक्नीशियन के लिए और यह राशि टेक्नीशियन को ही प्रदान की जाती है, तीन पानी की प्याऊ वाटर कूलर एवं आर. ओ. के साथ, तहसील ऑफिस, गणेश मंदिर आदि जगहों पर रोड़ किनारे राहगीर को बैठने के लिए सीमेन्ट की कुर्सियां, हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को आवश्यकता अनुसार रक्तदान करना, बर्तन बैंक 100 लोगों का खाना बनाना एवं खिलाने के पूरे बर्तन की निःशुल्क व्यवस्था चिकित्सा उपकरण बैंक लगभग 230 उपकरण उपलब्ध है मेघनगर के आसपास 50 किलोमीटर के एरिया में सेवा दी जा रही हैं।

लगभग 75% उपकरण हमेशा लोगों के घरों में चलते रहते हैं, जो पूर्णतः निःशुल्क है एवं बिना डिपॉजिट दिये जाते हैं, शहर में 800 फीट लंबा रोटरी गार्डन अंतिम संस्कार हेतु लकड़ी एवं कण्डे की व्यवस्था प्रति व्यक्त्ति न्यूनतम शुल्क रु. 1500 में उपलब्ध कराया जाता है अंतिम यात्रा हेतु मुक्तिधाम तक जाने के लिए मोक्षरथ उपलब्ध है, इसके लिए केवल ड्राइवर का शुल्क रु. 200/- लिया जाता है। मेघनगर से बाहर के लिये इस सुविधा हेतु ड्राइवर एवं डीजल का पैसा लिया जाता है, हमारे पास दो एंबुलेंस उपलब्ध है, जो लोकल हेतु निःशुल्क है एवं मेघनगर से बाहर जाने हेतु न्यूनतम शुल्क लिया जाता है ,शव वाहन भी लोकल में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

मेघनगर से बाहर के लिए केवल ड्राइवर एवं पेट्रोल के लिए राशि ली जाती है ,एक चलित डेड बॉडी फ्रीजर। जैसे की रोजगार के लिए परिवार के लोग दूर महानगरों में जाते हैं और आकस्मिक मृत्यु होने पर इंतजार के लिए शव सुरक्षित रखने के लिए इसकी अतिआवश्यकता होती हैं यहां रेलवे ट्रैक होने के कारण आए दिन यात्री दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, ऐसे में दूर के यात्रियों के पास पैसे की कमी होती है। ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार, साथ ही अनाथ एवं निर्धन व्यक्तियों का अंतिम संस्कार रोटरी क्लब अपना के द्वारा किया जाता है, विवाह हो या मृत्यु का कार्यक्रम हो जहाँ भी पानी की आवश्यकता होती है, ऐसे अवसरों पर क्लब द्वारा पानी का टैंकर निःशुल्क दिया जाता है पक्षियों के घरौंदे ओर समय समय पर बड़े-बड़े स्वास्थ्य शिविर लगाकर क्षेत्र के लोगों को उसका सीधा लाभ पहुंचाया जाता है रोटरी क्लब अपना मेघनगर अनेक सेवाएं प्रदान कर रहा है । जिससे लोगो में रोटरी के प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है आज रोटरी क्लब अपना का स्थापना दिवस है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading