"प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप, कांग्रेस पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन" | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

"प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप, कांग्रेस पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन" | New India Times

सागर जिले के देवरी तहसील के नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नम्बर 14 के कांग्रेस पार्षद त्रिवेन्द्र जाट के नेतृत्व में  पटेल वार्ड, झुनकू वार्ड, एवं पृथ्वी वार्ड के सैकड़ों लोगों ने देवरी एसडीएम मुनोव्वर खान को सागर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग कि गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2025 के अंतर्गत जो ऑनलाईन आवेदन किये गये थे उसमें आवेदक के स्वयं की रजिस्ट्री या बेनामा की भीग की जा रही है जिसमें नगर के अधिकांश गरीब पात्र हितग्राही योजना से वंचित हो रहे है जब की गरीब लोगों के लिए शासन द्वारा पक्के आवास देने की योजना बनाई गयी है। मगर अधिकांश लोगों के पास सहमति पत्र स्टाम्प पेपर व गरीब हितग्राही जो 20 वर्ष से ज्यादा से निवासरत जिनके भूमि के पट्टे भी नहीं है मगर वह देवरी नगरपालिका सरकारी रिकार्ड में निवासरत दर्ज है उसके बाद भी उनको नगरपालिका देवरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित किया जा रहा है अतः श्रीमान् जी से निवेदन है वंचित किये जा रहे पात्र गरीब हितग्राहियों को भी शासन की योजना से जोडकर लान दिया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2025 के अंतर्गत नगरपालिका देवरी में शासन के नियमानुसार प्रथम लिस्ट तैयार की जा रही है जिसमें बहुत अधिक अनियमितताएं भ्रष्टाचार एवं अधिकारीयों कर्मचारीयों की साठगाठ से की बात सामने आ रही है अत महोदय जी से निवेदन है कि उज्यस्तरीय जांच कर लापरवाह लोगो पर सख्त कार्यवाही की जाए जिससे पात्र लोगो को योजना का लाभ मिल सके।प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2025 के अंतर्गत योजना में जो शासन द्वारा पात्र हितयाहियों की जांच के लिए जो जांच दल में आर.आई. पटवारी एवं बार्य प्रभारी रखे गये है जिसमें वार्डों के पार्षदों को भी शामिल किया जाए जिससे पात्र हितग्राहियों की सही पहचान कर लाभ दिया जा सके क्योंकि वार्ड पार्षद वार्ड का मुखिया होता है जिसे समस्त वार्डवासियों के पात्र अपात्र  हितग्राहियों कि जानकारी होती है। देवरी नगरपालिका अंतर्गत पटेल वार्ड में निर्माणकार्यों के खुले टेंडरों का कार्य बरसात शुरु होने के पहले शीघ्र कराने का कष्ट करें।

क्योंकि नगर पालिका अधिकारी की लापरवाही के खुले हुए टेंडरो का निर्माण कार्य करीब 7 से 8 माह से रुका हुआ है। देवरी नगरपालिका अंतर्गत पटेल वार्ड में स्थित प्राचीन माता हरसिध्दि मंदिर परिसर तिराहा पर वार्ड वासियों द्वारा करीब दो वर्ष से ज्ञापन आवेदन के माध्यम से सी.एम. ओ. एवं एस.डी.एम महोदय से हाईमार्क्स लाईट लगाने की मांग की जा रही है क्योंकि यहां पर रात्रि के समय भी सैकडों की संख्या में भक्तों का आना जाना बना रहता है। जहाँ अंधेरा होने के कारण समस्या बनी हुई है। पटेल वार्ड में विजली विभाग से स्वीकृत 15 खम्बा को शीघ्र लगवाने बिजली विभाग अधिकारी क़ो आदेशित करने  की मांग गई है।

इस दौरान कार्यक्रम में सचिन नामदेव, बीरेंद्र लोधी, मुकेश सेन, लोकेश पटेल, अरविन्द पाठक, भरत ठाकुर, प्रेमनारायण सकवार पूर्व पार्षद, अंबर पटेल, आदित्य दुबे,भीकम जाट, गौरव पाठक, राहुल सेन, धमेन्द्र साहू, प्रताप प्रजापति, लक्मण सकवार,हरिसिंग लोधी, सौरव विश्वकर्मा, प्रकाश यादव, उमेश लोधी, सोनू पटेल, दीपक कोरी, डब्बू पटेल, बिट्टू सोनी, सुन्दर राय, बहादुर पटेल, यशवंत पटेल, जगदीश पटेल, अशोक सकवार, शुभम प्रजापति देवेंद्र पटेल राजू जाटव, बहादुर पटेल सोनू पटेल आदि बड़ी संख्या मै महिला पुरुष शामिल रहे।

इनका कहना है-

आज कांग्रेस पार्षद ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं को लेकर एवं अपनी मांगों का ज्ञापन दिया है जिसमें मेरे स्तर पर कुछ समस्याओं का हल करूंगा और बाकी मांग के लिए कलेक्टर सर और सरकार को पत्र भेजूंगा।

मुनोव्वर खान अनुविभागीय अधिकारी देवरी

नगरपालिका के 15 वार्ड की जो प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली लिस्ट बनी है जिसमें भ्रष्टाचार एवं अधिकारी कर्मचारी दुबारा साठ गांठ कर अनियमितताएं कि गई है जिसकी जांच के लिए एवं जिन आवेदकों के नगर पालिका के वार्डों में नाम दर्ज है और वार्ड चुनाव में पार्षद क़ो वोट करते हैं जिनकी आवेदन में सहमति पत्र, स्टाम्प पेपर, और जिनके पट्टे भी नहीं है और वह नगरपालिका में दर्ज है उनको भी लाभ दिया जाना चाहिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading