वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सोशल मीडिया के वर्तमान दौर में रील बनाकर लोकप्रियता हासिल करने का प्रचलन आम हो गया है। लेकिन कुछ लोग सुर्खियां बटोरने के सनक में सारी हदें पर करते हुए मर्यादाओं और शालीनता को ताक पर रख कर शर्मनाक वीडियो वायरल करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।
ताज़ा मामला गोला नगर निवासी अरविंद कुमार की नगर के विकास चौराहे पर रेडीमेड कपड़े की दुकान है। इस दुकान पर दूर दराज से कपड़े खरीदने आई महिलाओं और बच्चों के साथ युवक अपनी दुकान और गोला के मुख्य चौराहों पर रील बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है। हद तो उस समय पार कर गया जब उक्त युवक ने विकास चौराहे पर खड़े होकर अपनी पैंट के गुप्तांग वाली जगह पर टंकी वाली टोंटी लगाकर खड़ा होता है और दूसरा युवक है उसकी टोंटी खोलकर पानी से चेहरे को धोने वाली हरकत का प्रदर्शन कर रहा होता है। जब कि मार्गं से लड़कियां व महिलाएं भी वीडियो में आती जाती दिख रही हैं।
यह वीडियो इंटरनेट पर इस हद तक वायरल हो गया है कि यूजर्स इस कृत्य की भर्त्सना कर रहे हैं। इधर लोगों का कहना है कि यह युवक कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है। आए दिन होने वाली उसकी हरकतों को लेकर पुलिस कई बार थाने ले जाने की चर्चा है। युवक विकलांग होने के कारण पुलिस ने समझा बूझकर छोड़ दिया गया लेकिन उसकी शर्मनायक अश्लील हरकतों पर कोई लगाम नहीं लगाया जा सका अब देखना यह है कि गोला कोतवाली पुलिस उसकी इस हरकतों पर क्या कार्रवाई करती है। या फिर पिछली बार की तरह इस बार भी समझा बूझकर युवक को छोड़ दिये जाने की करवाई होती है।
सोशल मीडिया पर भड़का रोष
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम रील्स ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है। लोग चंद व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए किस स्तर पर गिर गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो से बेहद नाराज हैं। इस शर्मनाक कृत्य के लिए यूजर्स युवक की आलोचना कर रहे हैं और इस तरह के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.