इटवा में पुलिस ने फॉर्च्यूनर और लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार | New India Times

निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

New india Time’s

इटवा में पुलिस ने फॉर्च्यूनर और लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। वह डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवटिया मुस्तहकम का रहने वाला है। घटना 21 मार्च की है। कस्बा इटवा से फॉर्च्यूनर गाड़ी और उसमें रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी हो गई थी। थाना कठेला के झकहिया निवासी जिला पंचायत सदस्य इजहार अहमद ने इस संबंध में इटवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की रात ही गोंडा जनपद की मनकापुर पुलिस ने फॉर्च्यूनर को बरामद कर लिया था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने रिवॉल्वर की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करहिया पुल मुड़िला से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गई रिवॉल्वर भी बरामद हुई।

एसएचओ इटवा श्याम सुंदर तिवारी के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading