राज्यपाल के अभिभाषण पर अर्चना चिटनिस ने किया चर्चा का शुभारंभ, ताप्ती मेगा रिचार्ज को लेकर प्रकट किया आभार | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

राज्यपाल के अभिभाषण पर अर्चना चिटनिस ने किया चर्चा का शुभारंभ, ताप्ती मेगा रिचार्ज को लेकर प्रकट किया आभार | New India Times

मध्यप्रदेश विधानसभा में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की शुरुआत बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने चर्चा का शुभारंभ किया। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने लगभग 55 मिनट का उद्बोधन दिया। संपूर्ण सदन ने उद्बोधन को शांतिपूर्वक सुनकर अभिनंदन-स्वागत किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि महामहिम राज्यपाल अपना अभिभाषण दे रहे थे तब ऐसा लग रहा था जैसा भारत माता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर रहे है।

जब वह अपनी बात कह रहे थे, तब सहसा मन में भाव आ रहे थे कि वह कह रहे हो मां भारती से-तुम्हीं विद्या हो, तुम्हीं धमय हो, तुम्हीं हृदय, तुम्हीं मर्म हो, तुम्हीं शरीर में स्थित प्राण हो, हमारी भुजाओं में जो शक्ति है, वह तुम्हीं हो, हृदय में जो भक्ति है, वह तुम्हीं हो, तुम्हारी ही प्रतिमा मन में, मंदिर स्थापित है और कमल पर आसीन लक्ष्मी तुम्ही हो।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि विधानसभा में अद्भूत दृश्य देखने को मिला। जब माननीय राज्यपाल संबोधन दे रहे थे, तब पक्ष तो पक्ष, विपक्ष भी एक-एक शब्द सुनने को व्याकुल था। विकास की हर फेहरिश्त सुनने की, जानने की, जो आपकी व्याकुलता थी, मैं उसका अभिनंदन करती हूं। मध्यप्रदेश की इस विकास यात्रा में आप भी सहभागी बनना चाह रहे थे, सच में वह दृश्य देखकर मन प्रसन्न हो रहा था।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मात्र सवा साल के छोटे से समय में जिस प्रकार से तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज  द्वारा जो योजनाएं प्रारंभ की गई, जो विकास कार्य किए गए। न केवल उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है बल्कि नयीं कल्पनाएं, नए सपने, नयीं आकांक्षाएं और जो कुछ और होना चाहिए, बेहतर होना चाहिए, उस दिशा में यह सरकार तेज गति से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जब आदर्श राम राज्य का हो, प्रेरणा, मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का हो तो परिणाम तो आएंगे ही।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विज़न हमारा मिशन है। देश प्रेम और कर्तव्यबोध से ओतप्रोत होकर यह सरकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। अभिभाषण में यह प्रमाणित हुआ हैकि मध्यप्रदेश देश की 10वीं लार्जेस्ट इकोनॉमी है। आज मेरा मध्यप्रदेश जीएसडीपी में 9.17 ट्रिलियन की अपनी भागीदारी कर रहा है। वर्ष 2024 से लेकर 2025 तक इस सालभर की अवधि में 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। जिनका क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। पहले 5 हजार 173 मेगावाट की बिजली हमारे पास थी। आज 22 हजार 127 मेगावाट बिजली मध्यप्रदेश में है।

सदन में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम विगत 25-30 वर्षों से सपना देख रहे थे, एशिया का हाईएस्ट वॉटर डिप्रेशन रेट का क्षेत्र हमारा बुरहानपुर, भुसावल और जलगांव है। केन्द्र में जब यूपीए की सरकार थी जब उन्होंने यह कहकर मना कर दिया था कि यह केन्द्र का नहीं, स्टेट का विषय है। 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने तो उन्होंने इस योजना को तीव्र गति से आगे बढ़ाया। केन्द्र सरकार ने ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए टास्क फोर्स का गठन किया, जिस टास्क फोर्स ने अपनी फिजेबिलिटी दी।

मैं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं कैबिनेट का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की एक अंतर्राज्यीय तीसरी परियोजना का बजट में प्रावधान किया और यह भी एक सुंदर योग है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल महोदय उसका उल्लेख कर रहे थे और तभी कल महाराष्ट्र की विधानसभा में वहां के वित्त मंत्री अजीत पवार ने 19 हजार 300 करोड़ रूपए का अपने बजट में प्रोविज़न करने की घोषणा कर दी। दोनो प्रदेश एक साथ इस योजना को लेकर तीव्र गति से बढ़ रहे है।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि यह अद्भूत योजना है। देश और दुनिया में ऐसी योजना कही नहीं बनी। यह मेगा रिचार्ज योजना विश्व की पायलट प्रोजेक्ट होगी। इससे बुरहानपुर, खंडवा, भुसावल, धारणी, अमरावती इन सारे क्षेत्रों में जब तक मानवता रहेगी तब तक पानी की कभी कमी नहीं रहने वाली है। अब जब पानी भी है, बिजली भी है, सड़क भी है तब ही तो औद्योगिकरण की बात करना प्रासंगिक है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading