मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

शाहजहांपुर थाना बंडा क्षेत्र टोल प्लाजा के पास शिवम कुमार का शव खंती में मिला था। नाना की शिकायत पर थाना बंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी, पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकार के नेतृत्व में एस ओ जी, सर्विलांस व थाना बंडा पुलिस टीम को लगाया गया। 6 माह के बाद 21 फरवरी को धर्मेंद्र प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी, सुशील शर्मा, खालिद हुसैन, राम सजीवन, विपिन कुमार, सोनी शुक्ला थाना बंडा अध्यक्ष, उo निo गजराज सिंह आदि पुलिस टीम ने रामसेवक उर्फ़ रंजीत, देव शरण, राहुल उर्फ बालाजी , अहिबारन उर्फ माखन निवासी ग्राम दियुरिया थाना पुवाया को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शिवम के साथ लूट का प्रयास था, शिवम द्वारा मोटरसाइकिल ना रोकी गई,
तो रोकने के उद्देश्य से बांका मार गया, जिससे बाइक सवार बाइक समेत खंती में गिर गया तब हम लोगों ने उसका मोबाइल मोटरसाइकिल व रुपए लूट कर फरार हो गए।
मनोज कुमार अवस्थी एसपी ग्रामीण ने बताया कि 7 जुलाई 2024 को थाना बंडा क्षेत्र में शिवम नाम के युवक का शव टोल प्लाजा के पास खंती में मिला था, पुलिस टीम लगातार घटना के खुलासे के प्रयास में लगी हुई थी एसओजी ने महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किया,
जिसमें रामसेवक उर्फ़ रंजीत, देवशरण, राहुल उर्फ बालाजी, अहिवरन उर्फ माखन को गिरफ्तार किया गया है इनके कब्जे से मृतक का मोबाइल, आला कत्ल बंका, एक तमंचा, दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है सभी ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश एसo ने पुलिस टीम को ₹25000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.