मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मुस्लिम तेली तिरेपन जमात की इज्तिमाई शादी (सामूहिक विवाह सम्मेलन) खण्डवा में संपन्न हुआ, जिस में समाज के 33 जोड़ों ने निकाह कुबूल की सदा बुलंद की। शहर क़ाज़ी सय्यद निसार अली, मुफ्ती सुफियान निर्बान ने निकाह संपन्न कराया व नव युगल जोड़ो को दुआओं से नवाज़ा। समाज के रऊफ आर तिगाला ने बताया कि खण्डवा में मुस्लिम तेली बिरादरी द्वारा सादगीपूर्ण विवाह कर कम खर्च व समाज के विकास के लिए 11वीं इज्तेमाई शादी का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी द्वारा दुल्हन को गृहस्ती का सामान 33 जोड़ों को पलंग अलमारी वाशिंग मशीन कुलर गद्दा तकिया ब्लैंकेट और घरेलू उपयोगी समान सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही अनेक समाजजनों द्वारा भी अपनी तरफ से सभी 33 दुल्हनों को तोहफे तहाइफ दिए गये।
इस आयोजन में खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर जिले सहित महाराष्ट्र के दूल्हा दुल्हनों का निकाह संपन्न हुआ। आगामी समय में मुस्लिम तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन इंदौर, हरदा, यवतमाल, किये जाने की घोषणा भी की गई। मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य प्रदेशों से भी समाजजन यहां एकत्रित हुए सभी ने एक स्वर में इज्तेमाई कमेटी की भरपूर तारीफ की। सभी ने कमेटी द्वारा किए गए इंतेज़ामात पर अपनी प्रशंसा जाहिर की। कमेटी की ओर सभी मेहमानों के लिए व्यवस्थित व्यवस्थाएं की गई थी। खण्डवा बिरादरी के बुजुर्ग व युवाओं का आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.