ग्राम पंचायत दुरेहा में सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप: कलेक्टर से की गई निष्पक्ष जांच की मांग | New India Times

मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

ग्राम पंचायत दुरेहा में सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप: कलेक्टर से की गई निष्पक्ष जांच की मांग | New India Times

सतना जिले के नागौद जनपद के ग्राम पंचायत दुरेहा में सचिव द्वारा शासकीय राशि के गमन का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामवासियों ने इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर महोदय से आवेदन कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामवासियों का आरोप है कि सचिव ने ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के नाम पर बिना कोई वास्तविक कार्य किए ही राशि का आहरण किया है, जिससे सरकारी धन का भारी दुरुपयोग हुआ है।

इस मामले में, सचिव द्वारा किए गए कई योजनाओं के कार्यों में घोर अनियमितता और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए है एवं फर्जी मस्टर बनाकर मनरेगा के कार्यों में भी फर्जीवाड़ा के आरोप लगाए गए है। ग्रामवासियों ने कहा कि कई योजनाओं का किसी भी प्रकार से कोई कार्यान्वयन नहीं हुआ, लेकिन इनसे संबंधित राशि सचिव द्वारा अवैध रूप से आहरित कर ली गई। इस बात के सबूत के रूप में संबंधित बिल और दस्तावेज भी अधिकारियों को सौंपे गए हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading