मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

महाराष्ट्र शासन के इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एवं संस्कृति मंत्री माननीय आशीष शेलार के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन इंडो अरब सोसाइटी के तत्वाधान में इस्लाम जिमखाना, मेरिन ड्राइव में गत दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर एक शेअरी नशिस्त (काव्यांजलि सभा) का आयोजन भी किया गया जिसमें मुंबई के मशहूर शायरों में डॉक्टर प्रोफेसर क़ासिम इमाम, इम्तियाज़ गोरखपुरी, उम्मीद आज़मी, तबस्सुम बरबेलावाला ने शिरकत की वहीं इस कार्यक्रम का संचालन मुंबई के प्रख्यात पत्रकार एवं गुलबूटे मैगजीन के संपादक फारूक़ सैयद ने किया। इस अवसर पर इंडो अरब सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल मजीद शेख ने स्वागत भाषण दिया।
वहीं इस्लाम जिमखाना के वाइस चेयरमैन एडवोकेट युसूफ अब्राहानी ने भी अपना संबोधन पेश किया। यहां पहुंचने पर माननीय मंत्री आशीष शेलार का स्वागत मुंबई की प्रसिद्ध शख्सियत डॉक्टर मोहम्मद अली पाटणकर, अब्दुल मजीद शेख और जॉइंट सेक्रेटरी नबी अख्तर कुरैशी आदि ने किया, वहीं मुंबई कांग्रेस के दिग्गज सीनियर नेता पूर्व नगर सेवक शेख युसूफ पंजाबी में भी माननीय इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एवं संस्कृति मंत्री आशीष शेलार का स्वागत किया। डॉक्टर मोहम्मद अली पाटनकर ने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया और प्रख्यात शायर डॉक्टर प्रोफेसर क़ासिम इमाम ने माननीय मंत्री का परिचय प्रस्तुत किया। डॉक्टर मोहम्मद अली पाटणकर के शुभ हाथों से माननीय मंत्री आशीष शेलार का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के समापन के संस्था के जॉइंट सेक्रेटरी नबी अख्तर कुरैशी द्वारा आभार व्यक्त करने के साथ राष्ट्रगान पर इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.