मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:

आज पांढुरना जिला कांग्रेस मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पांढुरना, सौसर, नाँदनवाड़ी, बड़चिचोली एवं ब्लॉक नगर के सभी अनुसांगिक संघठनात्मक पदाधिकारीयों की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मा, कमलनाथ जी, एवं पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ जी के दिनांक 28/02/2025 को पांढुरना आगमन को लेकर कार्यक्रम की तैयारी एव सफल बनाने पर चर्चा की गईं। जिसमें प्रमुख उपस्थिति विधायक श्री नीलेश उईके, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश झलके, म प्र कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक श्री जतन उइके जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री लता तूमड़ाम पांढुरना प्रभारी श्री विजय चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विश्वास कॉम्बे , नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री जयंत घोड़े, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर गावंडे, वरिष्ठ नेता श्री भागवत महाजन, श्री मुशनलाल उइके डॉ यमदे डॉ टोम्पे , श्री विलास डोंगरे , श्री अनिल चौधरी, श्री भरत सिंह ठाकुर, चैतराम चौधरी,श्री सुनील बुधराजा श्रीमती मीना ढोके, श्रीमती साविता गोण्डे सश्री श्रीकांत महाजन , श्री बंटी ठाकुर, श्री कैलाश पराडकर, श्री रवि खापरे , श्री विनोद गजभिये श्री ओम पटेल , श्री योगेश खोड़े, श्री राजू कोल्हे मीडिया प्रभारी देवकांत मांडोगडे उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.