मेघनगर के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न | New India Times

मेघनगर के इतिहास में पहली बार सर्व रोग परीक्षण एवं निदान मेगा स्वास्थ्य शिविर में सर्व प्रथम नवकार महामंत्र जाप से शिविर का शुभारंभ शिविर के संयोजक समाजसेवी पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा, श्रीमती स्नेहलता वागरेचा, एवं वागरेचा परिवार के समस्त सदस्यों के द्वारा सभी डॉक्टर का अभिवादन किया गया।
अहमदाबाद के हार्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल जैन झाबुआ जिले के खवासा के रहवासी है। डॉ अनिल जैन को मेघनगर की मातृ भूमि पर आकर काफी प्रशंसा जाहिर की और कहा के वागरेचा परिवार का रिणी रहूंगा की मुझे मेघनगर में एक दिवसीय शिविर में यह ऋण उतारने का मौका दिया मैं चाहूंगा कि सभी बीमारियों का डॉक्टरों द्वारा सफल इलाज हो एसी में कामना करुंगा एवं वागरेचा परिवार द्वारा अन्न का एकत्रित कारण कर जीव दया के लिए किया गया उसके बाद शिविर का उद्घाटन किया गया।

New India Times

मेघनगर के इतिहास में पहली बार आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में अनु विभागीय अधिकारी रितीका पाटीदार तहसीलदार ममता मिमरोट ने शिरकत कर परिवार के साथ फिता काट कर शुभारंभ कर शिविर का अवलोकन करते हुए डॉ अनिल जैन से चर्चा की मेघनगर महावीर भवन में आयोजित शिविर में 3182 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया।

ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर में इनका रहा सराहनीय सहयोग

फादर पी,ए,थोमस, एम,के, श्रीवास्तव पि, आर,ओ, एम,एस, परमार, सिस्टर महिमा, सिस्टर अन्ना मरिया, देव ठाकुर, डॉ ईश्वर पाटीदार, डॉक्टर साक्षी सिंह, अभिलाषा सीता, मनीषा, शांति, डॉक्टर किशोर नायक, डॉ अमित मेहता, डॉ विनोद नायक, डॉक्टर शोएब मोफ्त, रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री, महेन्द्र सोलंकी, पंकज रांका, गोविंद सिंह चौहान, मांगीलाल नायक, कांतिलाल नीमा, जयंत सिंघल, महेश प्रजापत, माया शर्मा, श्रीमती चंदनबाला शर्मा, कुसुम सोलंकी, अनिल छाजेड़, अशोक छाजेड़, लोकेंद्र झामर, शरद बाफना, सौरभ खमेसरा, चेतन झामर, अनिल मुणत, अनूप भंडारी, मोहित मेहता, लोहित झामर, वीरेंद्र जैन, संजय पावेचा, सुरेन्द्र कटारिया, रवी छाजेड़, धन सिंह, रमेश, दिलीप,अमर सिंह, सहीत सात सौ से अधिक लोगों ने इस ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर में सेवा दी समाज रत्न संथारा साधक समाज सेवी हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्यतिथि पर वागरेचा परिवार रोटरी क्लब अपना जीवन ज्योति हॉस्पिटल पडवाल हॉस्पिटल, वैश्य महा सम्मेलन नगर एवं जिले के पत्रकारों सहीत अन्य सहयोगी संस्थाओं के सात सौ से अधिक लोगों के सहयोग से शिविर संपन्न हुआ।

मेघनगर के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न | New India Times

शिविर में सेवा देने वाले सभी सेवकों का वागरेचा परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया

शिविर में अन्य राज्यों से भी मरीजों ने आकर एक्को, इसी जी, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एक्स-रे, ब्लड जांच, केंसर कि जांच आदि रिपोट करवा कर हजारों मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया मरीजों के परिवार के सदस्यों के द्वारा वागरेचा परिवार की प्रशंसा करते हुए दुआएं दी गई और कहा के मेघनगर के इतिहास का पहला स्वास्थ्य शिविर मेघनगर के महावीर भवन में सम्पन्न हुआ शिविर के अंत में सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने भी  शिरकत कर शिविर का जायजा  लेकर वागरेचा परिवार एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का शुक्रिया अदा किया और कहां के एक साथ इतने लोगों को निःशुल्क स्वास्थ सेवा देकर जो पुण्य का कार्य किया है वह काबिले तारीफ है प्रतिदिन मेघनगर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में होने वाले निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन के बारे में जानकारी मिलने पर मेघनगर के प्रसिद्ध जीवन ज्योति हॉस्पिटल को देखने की भी इच्छा जाहिर की और कहा के अभी मुझे रतलाम जाना है अगली बार में जीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं पडवाल हॉस्पिटल पहूंचाकर इन अस्पतालों का निरीक्षण करूंगी जीवन ज्योति एवं पडवाल हॉस्पिटल के डायरेक्टरों द्वारा क्षेत्र में जों सेवा दी जा रही है उसकी में प्रशंसा करती हूं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा, संजय वागरेचा, एवं वागरेचा परिवार सहयोगी संस्थाओं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading