घोडावाडी खुर्द में वाॅश आन व्हील सेवा से रूबरू हुये प्रदेश के आठ जिलों से आए सरपंच सचिव | New India Times

रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

घोडावाडी खुर्द में वाॅश आन व्हील सेवा से रूबरू हुये प्रदेश के आठ जिलों से आए सरपंच सचिव | New India Times

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा जुन्नारदेव से प्रारंभ की गई वाॅश ऑन व्हील सेवा प्रदेश के कई जिलों में सराही जा रही है।नवाचार से स्वच्छता साथी के प्रेशर वाशिंग मशीन से कम पानी में बिना हाथ लगाए शौचालय की सफाई हार्पिक फिनाइल व एसीड में कम समय में सुरक्षा ड्रेस पहनकर की जाती है। जिसका भुगतान दो सौ रू के लगभग स्वच्छता साथी को मिलता है। वाश आन व्हील सेवा के प्रर्दशन के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोडावाडी खुर्द के प्राचार्य संजय पटेल ने स्वच्छता साथी के कार्य को सराहते हुए उनकी पीठ थपथपाई जिससे स्वच्छता साथी ने सम्मान पाकर खुशी जाहिर की। किस तरह प्रेशर वाशिंग मशीन केमिकल के माध्यम से किस तरह शौचालय की सफाई की जाती है। सफाई के लिए काल करने से लेकर भुगतान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी आयें हुये अतिथियों ने देखी और वाश आन व्हील सेवा से काफी प्रभावित हुए है।

घोडावाडी खुर्द में वाॅश आन व्हील सेवा से रूबरू हुये प्रदेश के आठ जिलों से आए सरपंच सचिव | New India Times

स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, स्वच्छता परिसर आदि सार्वजनिक शौचालय की सफाई टू व्हीलर से जाकर की जाती है। इस स्वच्छता के कार्य से स्वच्छता साथी को पच्चीस हजार रूपए के लगभग माह की आमदनी हो रहीं है। रोजगार के साथ सेवा कार्य में लगने से उनके चेहरे पर मुस्कान दिख रही है। इस नवाचार के पहले यही शौचालय गंदगी के कारण उपयोग में नहीं आते थे। इसकी बदबू और गंदगी से बीमारियां फैलती रहती थी और कोई सफाई कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो पता था। इस नवाचार से स्वच्छता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस योजना की गूंज बहुत जल्द देश भर में सुनाई देगी। जिसके कारण प्रदेश के आठ जिलों के सरपंच सचिव स्वच्छता साथी सेवा के अतिरिक्त सभी नवाचार को देख और समझने के लिये ग्राम पंचायत घोडावाडी खुर्द पहुंच कर रूबरू हो कर काफी प्रभावित हो रहे। यहां का कचरा प्रबंधन स्वच्छता पार्क, फौवारा, झरना, पूरी पंचायत में अनाउंसमेंट, वाईफाई निशुल्क सुविधा सीसीटीवी, नालियां सड़क, तालाब, डेम, वृक्षारोपण सहित जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ शत-प्रतिशत ग्रामीणों तक पहुंचा कर ग्रामीण क्षेत्र को विकसित करने के लिए टीम वर्क व ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छता मिशन को नया आयाम मिला है। इस सेवा को और सुलभ व समयबद्ध करने के लिए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने एप भी लांच किया है। इस सेवा को धरातल पर उतारने के लिए जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती रश्मि चौहान, ज़िला समन्वयक सुधीर कृषक व ब्लाक समन्वयक श्रीमती सुनीता सिंह, सरपंच सोहन सरयाम सहित पंचायत समिति का योगदान देखने लायक है।जिसे आयें हुये सरपंच सचिव अपने यहां लागू करना चाहते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading