मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:

रामनगर जवाहर वार्ड स्थित सार्वजनिक धार्मिक स्थल पर एक वर्ष पूर्व बौद्ध विहार परिसर की स्थापना कर तथागत भगवान गौतम बुद्ध और भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार को इस परिसर का नामकरण किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से परिसर का नाम अभय मुद्रा बौद्ध विहार परिसर रखा गया। नामकरण कार्यक्रम में महावीर वार्ड के पार्षद सचिन सोनू बागडे़ विशिष्ट अतिथि रहें। यह कार्यक्रम सक्रिय कार्यकर्ता हंसराज कड़वे की अध्यक्षता और वार्ड पार्षद दुर्गेश उईके की प्रमुख उपस्थित में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत तथागत भगवान गौतम बुद्ध और भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा की पूजन अर्चना एवं माल्यार्पण से की गई, इसके बाद बुद्ध वंदना की गई तत्पश्चात अभय मुद्रा बौद्ध विहार परिसर नाम का बोर्ड का लोकार्पण किया गया। मंच संचालन मोनिका गजभिये ने और आभार प्रदर्शन शिल्पा बागड़े ने किया। उपस्थित जनों को स्वल्पाहार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में पार्षद दुर्गेश उईके, सक्रिय कार्यकर्ता हंसराज कड़वे, मोतिराम पाटील, अशोक बागड़े, राजेन्द्र देवारे, अर्चना गजभिए, शिल्पा बागड़े, रमाबाई निकोसे, सरस्वती खरें, कमलाबाई धुर्वे, कमलाबाई सोमकुंवर, कलावती गजभिये, उमाबाई पाटील, सुनीता देवारे, मोनिका गजभिये, भारती रागासे, पार्वती सोमकुंवर, आर्यानंद उईके एवं समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.