मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

वेंडर करवाता था चोरी, जनपद हरदोई के शातिर चोरों को थाना रोजा, सर्विसलांस सेल, एस ओ जी हरदोई टीम की कड़ी मेहनत लाई रंग। न्यू चर्च कॉलोनी थाना रोजा क्षेत्र में बाल्मीकि बस्ती में एक बंद पड़े मकान के ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था चोरों की तलाश पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही थी, हरदोई एसओ जी, थाना रोजा, सर्विलांस सेल टीम ने जनपद हरदोई के तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा, उप निरीक्षक उपदेश कुमार, शिवम कुमार, प्रभात चौधरी, सचिन यादव, सुनील आदि ने जियो पेट्रोल पंप के सामने रेलवे के मैदान से रजनीश उर्फ धर्मेंद्र निवासी धियार महोली रेलवेगंज थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई, वकील निवासी ग्राम गरीब पूर्वा थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई, को किया गिरफ्तार, रजनीश उर्फ धर्मेंद्र पर 18 मुकदमे दर्ज है और वकील पर पांच मुकदमे है दर्ज, पुलिस ने एक तमंच कारतूस, दो मोबाइल, एक बैग व नकब लगाने के औजार, नगदी आदि कि बरामद। अंशु, शैलेन्द्र, प्रशांत फरार जिनकी तलाश जारी है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अंशु जो मंगली पुरवा फाटक रेलवे गंज थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई का रहने वाला है वह रेलवे में वेंडर का काम करता है उसी ने हमें चोरी करने के लिए बुलाया था किंतु वह किसी वजह, कारणवश नहीं आया, आरोपियों ने बताया कि 15 जनवरी की रात को अंशु ने हमें रोज मंडी में चोरी के इरादे से बुलाया था लेकिन वह हम चोरी करने में सफल नहीं हो सके तब हम तीनों लोग न्यू चर्च कॉलोनी में बाल्मीकि बस्ती में एक बंद पड़े मकान में ताला काट कर चोरी की थी जिसमें चांदी के जेवर व आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिली थी चोरी में जो माल मिला था उसे हमने शैलेंद्र के माध्यम से प्रशांत जो कि बाबा मंदिर, जो बबन चुंगी जनपद हरदोई के यहां 15 हजार रुपए में बेच दिया था और हम चारों ने आपस में बांट लिया था। पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.