यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राज्य सरकार मंशा के अनुरूप आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु जिले का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा प्रतिबद्ध है। जिले के सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए निजी अस्पतालों की भी नियमित जांच विभाग की टीमों द्वारा की जाती है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्म सिंह मीणा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने जिला मुख्यालय स्थित मैक्स हॉस्पिटल एवं लाइफ लाइन हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की। दोनों ही अस्पतालों में फायर एनओसी नहीं होने पर सीएमएचओ डॉ. मीणा ने नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल प्रशासन को नगर परिषद से अति शीघ्र फायर एनओसी प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट रजिस्ट्रेशन, पॉल्युशन बोर्ड कंसेंट, बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण सहित अन्य पक्षों की भी जांच की। डॉ. मीणा ने अस्पतालो में मिली कमियों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सुधार हेतु अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में संचालित निजी चिकित्सालय एवं लैबों द्वारा उचित गुणवत्ता के स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा विभाग प्रतिबद्ध है। इस हेतु उनका नियमित निरीक्षण किया जाएगा जिसके लिए जिला स्तर पर एक टीम गठन किया जा चुका है। सभी निजी चिकित्सा संस्थानों को क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाना आवश्यक है। साथ ही फायर एनओसी, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन एवं पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से मान्यता प्राप्त करना भी आवश्यक है। अगर कोई भी निजी चिकित्सा संस्थान एवं लैब बिना रजिस्ट्रेशन या मानकों को पूर्ण किए बिना संचालित होता हुआ पाया जाता है तो क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी निरीक्षण के दौरान एपिडेमियोलॉजिस्ट अखिलेश गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.