अतीश दीपंकर ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:
भागलपुर के वृंदावन विवाह भवन में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की अहम बैठक की गयी। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय, भागलपुर सांसद अजय मंडल, नाथनगर के पुर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, जदयू जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी, लोजपा जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष रजक, लोजपा नाथनगर विधायक प्रत्याशी अमर कुशवाहा, त्रीपुरारी जी,एमएलसी डा एन के यादव, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र, कहलगांव विधायक पवन यादव सहित कई लोग थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय का एनडीए के सभी दल के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र एवं बुकें देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री ने सम्बोधित करते हुए एवं प्रेस वार्ता कर बताया कि 24 फरवरी को भागलपुर में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और राज्यपाल का आगमन होगा। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का सौगात भी दिया जाएगा और किसानों को कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। बताया गया कि, प्रधानमंत्री बड़े पैमाने पर किसानों को सौगात देने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ता के साथ एक बैठक कर विचार-विमर्श करते आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तरीय बैठक कर घर- घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए आमंत्रण देने की तैयारी में जुट गए हैं। इस दौरान जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन मिश्रा, डा अलका चौधरी,मनोज सिंघानिया, कन्हैया झा, डाक्टर रतनलाल मंडल, मनोरंजन मिश्रा , जिला परिषद सदस्या सोनी कुमारी, सहित इत्यादि एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.