जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

दिनांक 01/02/2025 को फरियादी दीपेश जोशी पिता दत्तात्रे जोशी उम्र 45 साल नि. म.न. ए 2 नेताजी हिल्स थाना कोलार भोपाल थाना उपस्थित होकर रिर्पोट किया कि मैं बंसल कंस्ट्रेक्सन कम्पनी गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया भोपाल में एकाउंटेंट की नौकरी करता हूँ दिनांक 01/02/25 के शाम करीबन 05.30 बजे मैं बंसल वन हबीबगंज आफिस से आफिस के खर्चे का पैसा दो लाख रुपये पिट्ठू बैग में रखे थे जिन्हें दो मो.सा. पर चार लड़कों द्वारा लूट कर भाग गये जिस पर थाना गोविंदपुरा में अप क्र 77/2025 धारा 309(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना पुलिस उपायुक्त महोदय, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय एवं सहायक पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध आये तथ्यों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के टीमों को निर्देश दिये गये। टीमों द्वारा घटनास्थल से लेकर बंसल वन गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया के करीबन 300 कैमरे खगाले गये व 30-35 पूर्व लुटेरों से पूछताछ की गयी एवं मुखबिर को भी हिदायत देकर आरोपीगण की तलाश हेतु लगाये गए आरोपीगण की फुटेज व मुखबिर सूचना आरोपी 1.मोहम्मद नौसाद पिता मोहम्मद ईशाक उम्र 32 साल निवासी ऐशबाग भोपाल 2. आमिर बैग पिता नसीर बैग उम्र 23 साल निवासी बागफरहत आपजा ऐशबाग भोपाल 3. तलहा खान पिता अब्दुल हफीज उम्र 25 साल निवासी सोनिया कालोनी अशोकागार्डन भोपाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी इमरान व अमन उर्फ भय्यू फरार है फरार आरोपी आदतन अपराधी है।
सराहनीय भूमिका:-
टीम: 1 निरी.अवधेश सिह ,उनि.जी पी जोशी, सउनि. सोनिया ,आर. अवतार, आर. सुभाष
टीम: 2 उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी, उप.निरी. सुदिल देशमुख, आर. फरेन्द्र, आर. दीपक, आर. दिव्यांशू। टीम: 3 उप. निरीक्षक गजराज, आर. आशीष, आर. योगेन्द्र ,आर. लेकेन्द्र।
थाना कटारा हिल्स की कार्यवाही:-
थाना कटारा के अप.क्र 22/025 धारा 302(2) बीएनएस के अज्ञात आरोपीयों की तलाश हेतु एक टीम गठित की गयी।
टीम द्वारा आरोपी 01- सुरज राव पिता गोपाल राव उम्र 20 साल निवासी ओम नगर बागसेवनिया भोपाल 02- नसीम अहमद उर्फ बट्टन पिता अबीब अहमद उम्र 20 साल निवासी गुलाबी नगर 80 फिट रोड थाना बागसेवनिया भोपाल 03- विक्की आरले पिता मोहन आरले उम्र 19 साल निवासी लाहरपुर डेम झुग्गी थाना बागसेवनिया भोपाल 04- शुभम ठाकुर पिता पहलाद ठाकुर उम्र 23 साल निवासी कन्जर बस्ती बागसेवनिया भोपाल मशरुका -सफेद रंग की सीएस इंडिगो कार, यामा मोटर सायकल, कार की चाबी, गाड़ी के नम्बर प्लेट कुल मशरुका 5 लाख रु
सहारनीय भूमिका:- उनि थाना प्रभारी विजेन्द्र सिह निगम, सउनि निर्मल विश्वकर्मा, प्रआर 480 दीपक मालवीय, प्रआर अर्जुन सिंह आर. जितेन्द्र दांगी, आर 2985 सुभाष पटेल, आर संतोष चौहान, आर मुकेश मांडरे, आर संतप्रकाश पांडे, आर रवि सनस।
थाना एमपी नगर की कार्यवाही:-
(1) प्रथम सूचना रिपोर्ट – 01/25 धारा 303(2) बी.एन.एस.फरियादी- राम अवतार पिता हीरालाल पटेल पता- जनगणना भवन एम पी नगर भोपाल घटना दिनांक- 01/01/25कायमी दिनांक 02/01/25(2) प्रथम सूचना रिपोर्ट — 521/25 धारा 303(2) बी.एन.एस.फरियादी- नरेन्द्र जोशी पुत्र स्वर्गीय श्री हरीश चंद्र जोशी निवासी अयोध्यान नगर भोपाल घटना दिनांक – 02/02/25कायमी दिनांक – 04/02/25 विवरण- जनगणना भवन एवं पर्यावास भवन में पृथक-पृथक दिनांक को अज्ञात आरोपी के द्वारा एसी के कॉपर वायर चोरी किया था जो दिनांक 04/02/25 को आरोपी सूरज पिता भगवान दास निवासी भीम नगर को गिरफ्तार कर करीब एक लाख रूपये का मशरूका (कॉपर वायर) बरामद किया।
सराहनीय भूमिका:- निरीक्षक जयहिंद शर्मा, उपनिरीक्षक कुलदीप, उनि राम प्रसाद प्रजापति, प्र.आर. प्रमोद
चौहान प्र.आर. अनिल यादव आर विश्वनाथ
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.