त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

महाराजपुर को नगर पंचायत बनाने, ग्राम पनारी में दलितो आदिवासियो पर हो रहे अत्याचारो सहित क्षेत्र के बिभिन्न मुद्दो को लेकर कांग्रेस नें पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार देवरी को ज्ञापन सौंपा गया।
ब्लॉक कांग्रेस देवरी नें पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार देवरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र देवरी में अधिकारियों की मनमानी, ग्राम पंचायत महाराजपुर को नगर पंचायत बनाने, क्षेत्र के स्कूलों का उन्नयन करने, सिचाई परियोजनाओं की स्वीकृति, अघोषित विद्युत कटौती, आंकलित विद्युत बिलों पर रोक लगाने, क्षेत्र में अवैद्य जुआ, सट्टा, शराब पर रोक लगाने, सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली में हो रहे भ्रष्टाचार, तुषार से नष्ट फसलों का सर्वे करने सहित विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में समस्त किसानों द्वारा मांग की। सागर जिले की सबसे बडी ग्राम पंचायत महाराजपुर को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से की जा रही है। उपरोक्त मांग को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में देवरी विधानसभा की तीनो ग्राम पंचायतो महाराजपुर, केसली, गौरझामर, को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी लेकिन सरकार गिरने की बजह से लागू नही हो सकी, महाराजपुर की जनसंख्या 15 हजार से अधिक एवं मतदाओं की संख्या 9000-10000 के लगभग है। उक्त पंचायत के लगभग 20-25 वार्ड है, जो बहुत बडे भू-भाग में फैली हुई है। उक्त ग्राम पंचायत की सीमा से लगे हुए अन्य ग्राम है जिसकों मिलाकर एक बृहद नगर पंचायत घोषित की जा सकती है। विधानसभा क्षेत्र देवरी के विकासखण्ड देवरी में ग्रामीण अंचलों दूरदराज क्षेत्रों में हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री स्कूल नहीं हैं, जिस कारण अधिकांष छात्र/छात्राएं कक्षा- आठवीं व दसवी के पष्चात अध्ययन करना बंद कर देती है और आगे की षिक्षा से वंचित रह जाती हैं। आस-पास कोई नजदीक हाईस्कूल व हायरसेकेण्ड्री स्कूल की उपलब्धता न होने से बच्चे खासतौर पर बच्चियॉ दूरस्थ ग्रामों में अध्ययन कार्य हेतु नहीं जाती है। हाईस्कूल डौगरसलैया, सिंगपुरगंजन, चिरचिटासुखजू, मढीजमुनिया, जैतपुरकछया, बरकोटीकलॉ, बहेरियाकलॉ, बारहा, पिपरिया, झमारा, का हायरसेकेण्ड्री स्कूलों में उन्नयन करने की स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करे। ताकि ग्रामीण परिवेष के बेटा-बेटियॉ भी हाईस्कूल से आगे पढाई कर सके।क्षेत्र के कृषकों द्वारा लगातार सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण कराये जाने हेतु निवेदन किया जाता है। विकासखण्ड देवरी एवं केसली के आस-पास(1बरांज माईक्रो सिचाई परियोजना, 2सेमा भरका जलाषय, 3.पडरईबुजुर्ग जलाषय ,4सिंगपुरगंजन सिचाई परियोजना,5तुलसीपार जलाषय परियोजना,6खैरीघाघरी जलाषय परियोजना) से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना अतिआवष्यक है। परियोजनाओं के निर्माण से करीब 100-150 ग्रामों की लगभग 18000 हे0 भूमि सिंचित होगी एवं कृषकों को गरीबी से मुक्ती मिलेगी।प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को कमलनाथ सरकार की इंदिरा गृह ज्योति योजना के माध्यम से 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली व्यवस्था लागू की जाए। देवरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत देवरी एवं केसली विकासखण्ड के ग्राम केवलारीकलॉ, सेमरा, महकाकेरपानी, अमौदा, छिन्दली, सिंगपुरगंजन, अनंतपुरा एवं खमरिया में 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों की स्थापना की जायें। देवरी विधानसभा क्षेत्र के देवरी एवं केसली विकासखण्ड अन्तर्गत नवीन बस्ती/टोला में विद्युतिकरण कार्य ना होने से ग्रामीणजन अंधेरे में निवासरत है। क्षेत्र के ऐसे नवीन बस्ती/टोला को चिंहित कर विद्युतिकरण कार्य शीघ्र कराया जायें। देवरी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में जगह-जगह रिस्क,जुआ फडो का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कई जिलो के जुआरी दाव लगाने आते है, केसली एवं देवरी विकासखण्ड में नषीले पदार्थ गांजा,स्मेक,एवं अबैद्य शराब का बडे पैमाने पर ब्यापार किया जा रहा है, देवरी विधानसभा ़क्षेत्र के सैकडों ग्रामो में अबैद्य शराब के ठेके संचालित किये जा रहे है, जिसे अबिलंब बंद किया जाए, जिससे अपराधो पर नियंत्रण हो सके। देवरी क्षेत्र में आय दिन पुलिस द्वारा जांच के नाम पर अबैद्य बसूली की जा रही है, जिससे लोगो को बेहद परेषानी हो रही है, पुलिस द्वारा कही भी चैकिंग के नाम पर लोगो से मारपीट और वाहनो की चैकिग की जा रही है, पुलिस द्वारा चेकपोस्ट बनाकर चेकिंग की जाये और लोगो को हेलबेड और ड्राईबिंग लायसेंस के लिए प्रेरित किया जाये। धान, सोयाबीन, गेहूॅ खरीदी केन्द्रो पर किसानो के साथ अत्यधिक लूट की जा रही है, संचालको के द्वारा तुलाई के नाम पर ज्यादा अनाज लिया जा रहा है, और किसानो के नाम पर ब्यापारियो के द्वारा घटिया अनाज जमा किया जा रहा है, जिसकी जांच कर दोषियो पर अभिलम्ब कार्यावाही की जाये। वर्तमान रवि सीजन में तुषार से नष्ट हुई, चना, मसूर, अरहर, बटरी, मटर, आलू सहित सभी उद्यानिकी व अन्य फसलों के प्रभावित कृषकों की फसल क्षतिपूर्ति का सर्वे कर, शीघ्र राहत राषि प्रदाय की जायें। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 देष का सबसे बडा और ब्यस्त मार्ग है, जो कि सागर जिले मे (मालथौन टोलबूथ से तीतरपानी टोलबूथ) तक लगभग 150 कि.मी. आता है, उक्त मार्ग बेहद जर्जर अबस्था में है, जगह-जगह बडे गढढे हो गये है जिससे प्रतिदिन दुर्घटनाओं में सैकडो मौते हो रही है, शीघ्र ही नवीन मार्ग का निर्माण कराया जाए। साथ ही टोल प्लाजा संचालकों के द्वारा ओबरलोड के नाम पर अबैद्य बसूली की जा रही है, और वाहन चालको के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है जिस पर तुरन्त रोक लगाई जाये। विकासखण्ड देवरी के ग्राम पनारी में शासकीय भूमि पर कई बर्षो नें निवासरत दलित, आदिवासी, पिछडा बर्ग के गरीब परिवारो को राजनैतिक द्ववेष भावना के चलते हटाया जा रहा है जिस पर तुरन्त रोक लगाई जाये। पूर्व मंत्री हर्ष यादव नें कहा कि उपरोक्त मांगों का शीघ्र निराकरण किया जावे नहीं तो आगामी समय मे क्षेत्रीय किसानों के साथ भूख हडताल व उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन की होगी। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, सह प्रभारी अभिषेक यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार ब्लॉक कांग्रेस देवरी अध्यक्ष आशीष वावा राजौरिया, राजकुमारसिहं धनौरा सहित सैकड़ों किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.