रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के मेघनगर में रोटरी क्लब अपना एवं वागरेचा परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार लगाये जानें वाले निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर दिनांक 16 फरवरी को महावीर भवन में आयोजित होगा। निःशुल्क इस स्वास्थ्य शिविर में सभी बीमारियों का इलाज जांच कर किया जाएगा। मेघनगर के समाजसेवी वागरेचा परिवार, रोटरी क्लब अपना जीवन ज्योति हॉस्पिटल, पडवाल हॉस्पिटल हमेशा स्वास्थ्य सेवा देने के लिए तैयार रहता है।

इसी तरह इस बार भी समाज सेवी हंसमुख लाल वागरेचा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र समाजसेवी पंकज वागरेचा निलेश वागरेचा ने अपने दादा समाजसेवी मिश्रीमल वागरेचा दादी सज्जनबाई वागरेचा, माता स्नेहलता देवी वागरेचा, बड़े पापा जयंतीलाल वागरेचा, के नक्शे कदमों पर चलते हुए अपने पिता संथारा साधक समाजसेवी हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्य तिथि पर सकल जैन समाज, रोटरी क्लब अपना, वैश्य महा सम्मेलन, दि जाइंटस, एवं डायमंड ग्रुप, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, पड़वाल हॉस्पिटल, नगर एवं झाबुआ जिले के पत्रकारों के सहयोग से मेघनगर के महावीर भवन में विशाल स्वास्थ्य शिविर 16 फरवरी रविवार को किया जाएंगा। गुजरात अहमदाबाद के एपिक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल जैन हार्ड स्पेशलिस्ट के नेतृत्व में 25 से अधिक डॉक्टरों की टीम मेघनगर के महावीर भवन में निःशुल्क जांच के बाद निःशुल्क दवाईयां दी जाएगी।
बताते हैं गुजरात के अहमदाबाद के डॉक्टर अनिल जैन कई सफल हार्ड की सर्जरी की है। विशाल स्वास्थ्य शिविर में सभी रोगों का इलाज किया जाएगा। इस के लिए 12 एवं 13 फरवरी को मेडिकल जांच के लिए भी कैंप लगाया जाएगा इस कैंप में मरीज़ का पंजीयन ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन किया जाएगा। विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाजसेवी हंसमुख लाल वागरेचा की पुण्यतिथि पर वागरेचा परिवार एवं सभी के सहयोग से कर रहा है।
