जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

जनता को लोक सेवा प्रदाय की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाये जिससे कि उन्हें बिना किसी परेशानी के समय से शासकीय योजनाओं का लाभ मिल पाये और उनके कार्य आसान हों। विभिन्न शासकीय योजनाओं में विभागों को दिए गए लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाये। अधिकारी जनप्रतिनिधियों से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में सतत समन्वय रखें और उनके माध्यम से प्राप्त जनता के आवेदनों का त्वरित एवं समाधानपूर्ण निराकरण किया जाये।
अपर मुख्य सचिव एवं भोपाल संभाग के प्रभारी सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने आज संभागायुक्त कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में सम्पन्न संभागीय समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में महापौर श्रीमती मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रायसेन, श्री यशवंत मीणा, विधायक श्री विष्णु खत्री, श्री प्रभुराम चौधरी, श्री हजारीलाल दांगी, श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, श्री हरि सिंह सप्रे, श्री सूर्यप्रकाश, आयुक्त भोपाल संभाग श्री संजीव सिंह, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सभी संभागीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अपर मुख्य सचिव श्री सुलेमान ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए की गई मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये। नगर निगम भोपाल जल स्त्रोतों में पर्यटन गतिविधि संचालित करने संबंधी कार्यवाही करे। विदिशा में कृषि उपज मंडी शिफ्टिंग एवं आमदपुर स्टेट हाईवे मार्ग उन्नयन, खिलचीपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण, रायसेन में पशु चिकित्सा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, सांस्कृतिक सभागार निर्माण एवं रोप वे निर्माण आदि के संबंध में कार्यवाही की जाए।
संभाग के सभी जिलों में गत 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की जिलेवार समीक्षा की गई। जनकल्याण अभियान, ग्रामीण के अंतर्गत अभी तक 2301 शिविर लगाए गए हैं जिनमें प्राप्त 2 लाख 63 हजार 26 आवेदनों में से 2 लाख 43 हजार 724 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार जन कल्याण अभियान, शहरी के अंतर्गत अभी तक संभाग में 724 शिविर लगाए गए हैं जिनमें प्राप्त 2 लाख 68 हजार 967 आवेदनों में से 2 लाख 63 हजार 614 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए गए।
संभाग में राजस्व अभियान 3.0 की समीक्षा में बताया गया कि अभियान के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, पारंपरिक रास्तों का चिन्हांकन के कार्य में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। राजस्व अभियान 3.0 की प्रदेश रैकिंग में संभाग का विदिशा जिला दूसरे स्थान पर, सीहोर चौथे, रायसेन छठवें, राजगढ़ 19वें एवं भोपाल 31वें स्थान पर रहा है। महापौर श्रीमती मालती राय ने सुझाव दिया कि जनता को विवाह, जन्म-मृत्यु, जाति प्रमाण पत्र आदि आसानी से प्राप्त हों इसके लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाना चाहिए। इस सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव श्री सुलेमान ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री जन मन हितग्राहीमूलक योजना की संभाग में अच्छी प्रगति पर अपर मुख्य सचिव ने सभी संबंधितों की सराहना की। इस योजना के अंतर्गत आधार कार्ड, समग्र आईडी, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशनकार्ड/पात्रता पर्ची, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाते, किसान सम्मान निधि और स्व-सहायता समूह योजनाएं सम्मिलित हैं।
अपर मुख्य सचिव ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष् अभियान के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए। योजना के अंतर्गत संभाग के कुल 277 ग्रामों का चयन किया गया, जिनमें भोपाल का एक, सीहोर के 80, विदिशा के 86, राजगढ़ के 18 तथा रायसेन 92 ग्राम शामिल हैं। अभियान के अंतर्गत ऐसे गांवों को सम्मिलित किया गया है, जिनकी आबादी 500 या अधिक है तथा जिनमें 50 प्रतिशत या अधिक जनजातीय वर्ग निवास करता है। अभियान का उद्धेश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के लिए गांवों का सर्वांगीण विकास है इसमें आवास, रोड, ऊर्जा, स्किल डेव्हलपमेंट, होम स्टे प्रोजेक्ट, हॉस्टल, समग्र शिक्षा, आंगनवाड़ी, वनाधिकार तथा विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाएं आदि शामिल हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.