उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर वाली 17 बुलेट जप्त, अवैध साइलेंसर पर रोलर चलाकर की महत्वपूर्ण कार्यवाही | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर वाली 17 बुलेट जप्त, अवैध साइलेंसर पर रोलर चलाकर की महत्वपूर्ण कार्यवाही | New India Times

धार पुलिस को 17 मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट वाहनों को जप्त करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता। अवैध साइलेंसर लगाकर शोर करने वाले/पटाखे जैसी आवाज करने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही। अवैध साइलेंसरों पर रोलर चलाकर किया गया नष्टीकरण। विगत दिनों थाना कोतवाली व नौगांव क्षेत्रांतर्गत मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट वाहनों द्वारा लगातार शोर करने वाले व पटाखे जैसी आवाज करने वाले वाहनों की शिकायतों को उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए पुलिस पेट्रोलिंग बढाई गई व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ० इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में मोडिफाइड साइलेंसरधारी बुलेट वाहनों की धरपकड़ हेतु नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार व यातायात प्रभारी श्री प्रेमसिंह ठाकुर, सुबेदार रोहित निकम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

इसी तारतम्य में दिनांक 21/01/2025 को नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वास्कले कि उपस्थिति में यातायात प्रभारी श्री प्रेमसिंह ठाकुर, सुबेदार रोहित निकम व  यातायात पुलिस, कोतवाली धार एवं थाना नोगांव कि संयुक्त टीम देर रात मोडिफाइड साइलेंसरधारी बुलट वाहनों की धरपकड़ के लिए मैदान में उतरी, पुलिस टीम व्दारा कार्यवाही के दौरान कुल 17 बुलेट वाहनों को जप्त  किया गया  जिनसे लगभग 30, 000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। जप्त किये गये अवैध साइलेंसरों को यातायात थाना परिसर में रोलर चलाकर नष्ट किया गया।  वाहन चालको से अवैध साइलेंसर कहां से खरीदे गए के संबंध में भी आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई।

धार पुलिस द्वारा अवैध साइलेंसर लगाकर शोर करने वाले/पटाखे जैसी आवाज करने वाले वाहनों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी, साथ ही इस प्रकार के अवैध साइलेंसर विक्रेताओं के विरुद्ध भी शीघ्र ही वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सायलेंसर नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी श्री प्रेमसिंह ठाकुर , सुबेदार रोहित निकम, सउनि भगवान सिंह सिसोदिया, सउनि अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक जितेंद्र करनावत, विजय सिंह, आरक्षक दुर्गेश, गंधर्व, अमित, यतेन्द्र, प्रकाश, नितेश, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

By nit