पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

थाना तिरला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पर्वतपुरा मृतक गंगाराम उर्फ नानका पिता फत्तु सिंह बघेल जाति भील उम्र 50 वर्ष को उसके परिजन पोपड़िया पिता फत्तुसिंह बघेल जाति भील निवासी पर्वतपुरा, सयताप पिता पोपड़िया बघेल जाति भील निवासी पर्वतपुरा द्वारा दिनांक 04.01.2025 की शाम करीबन 8.00 बजे खेत में पानी फैरने का पाईप निकालने की बात को लेकर माँ-बहन की गन्दी गन्दी गालियां देकर लकड़ी से मृतक के साथ मारपीट कर सिर व शरीर में गंभीर चोट पहुचाई, घायल गंगाराम की भोज अस्पताल धार में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, घटना पर से थाना तिरला पर अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 269,103(1),3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन मे श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिरला मगन सिंह कटारा के नेतृत्व में आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।मुखबीर की सुचना पर दिनांक 06.01.2025 को आरोपी पोपड़िया पिता फत्तु सिंह भील निवासी पर्वतपुरा थाना तिरला गिरफ्तार कर आरोपी से पुछताछ से आरोपी के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को जप्त किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। व फरार आरोपी सयताप पिता पोपड़िया बघेल की तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिकाः- नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वास्कले थाना प्रभारी तिरला श्री मगन सिंह कटारा, उनि आर.एस. सिंगोड़, उनि भारत सिंह ठाकुर, प्रधान आर. महेन्द्र सिंह, आर. भारत सिंह की सराहनीय भुमिका रही।
