आरएसएस से जुड़े होने के नाते थानेदार पीड़ित का सुनने को तैयार नहीं | New India Times

गणेश मौर्या, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

आरएसएस से जुड़े होने के नाते थानेदार पीड़ित का सुनने को तैयार नहीं | New India Times

एक्सीडेंट में घायल हुए पीड़ित ने अकबरपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर थानेदार से न्याय की गुहार लगाई मगर गुहार सुनने वाले थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि जिस आरोपी के ख़िलाफ़ शिकायती पत्र थाने पर दिया गया है पीड़ित ने बताया कि सत्ता पक्ष आरएसएस से जुड़े होने की वज़ह से अब तक प्रथम सूचना तक दर्ज नहीं की गई। अंकुर कुमार पाठक पुत्र रमेश कुमार पाठक निवासी ग्राम अहलादे पो० मुस्लिम जगदीशपुर थाना बेवाना द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है।

आरएसएस से जुड़े होने के नाते थानेदार पीड़ित का सुनने को तैयार नहीं | New India Times

27 नवंबर 2024 को रात्रि लगभग 8.30 बजे के बीच में डयूटी करके अपनी मोटर साइकिल यू०पी० 45 आर 2038 से जा रहा था, जब  गौहन्ना चौराहा बाईपास से गुजर रहा था उसी समय दोस्तपुर की तरफ से विपरीत दिशा से अचानक एक अनियंत्रित टाटा टियागो कार जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या यू०पी० 32 एमबी 7678 है, किसान जूनियर हाईस्कूल के सामने से मुझे टक्कर मारती हुई पार होकर पेड़ में जाकर टकरा गई जिससे मैं गम्भीर रुप से घायल होकर गड्ढे में जा गिरा जिससे मेरा दाहिना हाथ बुरी तरह से कई जगह से टूट गया और शरीर में बहुत चोटें आयी हैं।

दुर्घटना करने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मुझे घायल अवस्था में देखकर तुरन्त मेरे भाई अनुराग पाठक मौके पर अपने साधन से प्राईवेट अस्पताल में कनक हास्पिटल में भर्ती कराया तत्पश्चात चिकित्सा प्रक्रिया पूर्ण न होने पर आपरेशन के लिए लखनऊ (हेल्थ सिटी विस्तार) में भर्ती कराया है। कई बार परिजनों ने थाने पर प्रथम सूचना दर्ज करने की अपील की बावजूद थाना अध्यक्ष सुनने को तैयार नहीं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading