तेजज्ञान फाउन्डेशन का ध्यान महोत्सव उत्साह से संपन्न | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

तेजज्ञान फाउन्डेशन का ध्यान महोत्सव उत्साह से संपन्न | New India Times

हॅपी थॉट्स के नाम से पहचानी जानेवाली तेजज्ञान फाउन्डेशन एक आध्यात्मिक संस्था है, जिसने 25 साल पूरे किए हैं। इस खास अवसर पर प्रज्ञा हॉल, सेवा सदन महाविद्यालय, बुरहानपुर में 24 नवम्बर 2024 को ‘रजत जयंती ध्यान महोत्सव’ (सिल्वर जुबली समारोह) का आयोजन किया गया, जिस का उद्घाटन श्रीमती तारिका विरेन्द्रसिंह ठाकुर (अध्यक्ष- सेवा सदन शिक्षा समिति, बुरहानपुर) एवं डॉ. के. पी. श्रोती (सुप्रसिद्ध नेत्र शल्य चिकित्सक, बुरहानपुर) के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में तेजज्ञान फाउण्डेशन के  ने फाउण्डेशन के संस्थापक तेजगुरु सरश्री और उनके आध्यात्मिक कार्य का परिचय दिया। उन्होंने समझाया कि बाहरी दुनिया में शांति लाने के लिए पहले हमें अपने अंदर शांति लानी होगी। उन्होंने बताया कि “मोबाइल को थोड़ी देर के लिए दूर रखकर ध्यान करने से हमें जीवन में एक ठहराव मिलेगा और हमें असली खुशी का अनुभव होगा।”

इसके बाद तेजगुरु सरश्री का ध्यान पर मार्गदर्शन देनेवाला एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने ध्यान क्यों और कैसे करना चाहिए, ध्यान के लाभ और ‘मैं कौन हूँ?’ जैसे सवालों पर विचार करने के महत्त्व पर प्रकाश डाला। सभी ने 21 मिनट का एक छोटा ध्यान भी किया, जिससे उन्हें आत्म-अनुभव का एहसास हुआ। इस कार्यक्रम में 200+ से ज़्यादा साधक और लोग उपस्थित थे। श्रीमती तारिका विरेन्द्रसिंह ठाकुर एवं डॉ. के. पी. श्रोती ने अपने विचार साझा किए और साधना के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक शाह ने किया और उन्होंने फाउण्डेशन के 25 साल के सफर के बारे में बताया।

अंत में लगभग सभी उपस्थित लोगों ने 21 दिन का ध्यान चैलेंज लेने का संकल्प लिया। इसके साथ ही तेजज्ञान फाउण्डेशन ने देश के लगभग 125 शहरों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिससे ध्यान के माध्यम से पूरे देश में शांति और खुशी का वातावरण बन रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading