मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

पंजाब के शाही इमाम उस्मान रहमानी लुधयानवी शाहजहांपुर पहुंचे लोगों ने गरम जोशी के साथ उनका स्वागत की, पहले शाही इमाम साहब शहीदे आजम अशफाक उल्ला खान की मजार पर गए फिर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशफाक उल्ला के निवास पर लोगों से मुलाकात की। उसके बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद रिजवान के मैरिज हॉल में पहुंचे वहां पर भी सबसे मुलाकात की। पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पहेली साफ के लीडर और मौलवी साहेबान वह यह तो कहते हैं की हालत खराब है और वह यह भी इजहार करते हैं कि हम मुसलमान के हमदर्द हैं लेकिन वह यह नहीं बताते की इससे बाहर कैसे निकाला जाए।
शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि हर ईद की यह गलतफहमी है कि दीवार मुझे है जब तक यह ईंटों को नहीं लगता कि हम सबसे मिलकर दीवार तामीर हुई है तक तलक कामयाबी नहीं मिल सकती। पंजाब के शाही इमाम ने आगे कहा कि ऑनलाइन हालत बहुत खराब है लेकिन मैं ऑफलाइन देखता हूं तो हिंदू, मुसलमान सिख सब बड़े प्यार से रहते हैं। वफ़ संशोधन अधिनियम बिल पर भी खुलकर बात की कौन और मिलत के लिए दुआ की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.