मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:

गोरखपुर जिले के जंगल कौड़िया ब्लॉक के परम ज्योति इंटर कॉलेज रसूलपुर चकिया में शनिवार को दांत सुरक्षा और रोगों के प्रति जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों को दांत सुरक्षा के महत्व और दांत रोगों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

प्रबंध निदेशक रवि प्रताप सिंह ने बताया कि एण्टअमीबा जिन्जीवेलिस के कारण दंत रोग और मुंह में बदबू होती है, जिससे बचने के लिए सुबह-शाम ब्रश करना आवश्यक है। विशेषज्ञ तनु त्रिपाठी ने कहा दांतों की ज्यादातर बीमारियां सही प्रकार से सफाई नहीं होने की वजह से होती है। अपर्णा निषाद ने बच्चों को कैल्शियम युक्त भोजन लेने की सलाह दी।
शिविर में सभी बच्चों को डेंटल किट और पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर किरन सिंह, दीपक गुप्ता, श्रीकेश यादव, नीलम, रीना यादव, कविता, मोनिका, प्रीति, चंद्र प्रकाश सिंह, गुलाबचंद मौजूद रहे। यह शिविर स्वयंसेवी संस्था भारत केयर और कोलगेट के सहयोग से आयोजित किया गया। कोलगेट के तरफ से प्रधानाचार्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.