हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, मिर्जापुर (यूपी), NIT:
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा विधान सभा उप निर्वाचन मझवां (397) एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से पटाखा का भण्डारण व बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 29.10.2024 को थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत दत्तू किशन की गली इमरती रोड़ स्थित परचून की दुकान के उपर प्रथम तल पर दबिश देकर 02 नफर अभियुक्तगण 1. शुभम केशरी व 2. सौरभ केशरी पुत्रगण विरेन्द्र केशरी निवासीगण दत्तू किशन की गली इमरती रोड़ थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के अवैध रुप भण्डारण किया हुआ बारूदयुक्त पटाखा (मात्रा 242 किग्रा) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0-कटरा पर मु0अ0स0- 206/2024 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम-1884 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
पूछताछ विवरण:-
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की हमारी परचून की दुकान है। दीपावली व छठ आदि त्यौहारों के मद्देनज़र अधिक लाभ कमाने के नियत से दुकान के उपरी मंजील पर अवैध रूप से बारूदयुक्त पटाखों का भण्डारण किया गया था। मांग के अनुसार चोरी से थोक में बेचने के लिये भण्डारित किया गया था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
शुभम केशरी पुत्र विरेन्द्र केशरी निवासी दत्तू किशन गली इमरती रोड़ थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष।
सौरभ केशरी पुत्र विरेन्द्र केशरी निवासी दत्तू किशन गली इमरती रोड़ थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष।
बरामदगी विवरण:- 242 किलो ग्राम विभिन्न प्रकार का अवैध पटाखा(बुलेट बम, मिनी बम, हाइड्रो बम, चटाई, फुलझरी, रॉकेट, मिसाइल)।
पंजीकृत अभियोग:-
मु0अ0सं0-206/2024 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम-1884 थाना को0कटरा मीरजापुर।
गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय:–
दत्तू किशन की गली इमरती रोड़ से दिनांक 29.10.2024 को समय करीब 17.00 बजे।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:- प्रभारी निरीक्षक थाना को0-कटरा अजीत कुमार सिंह मय पुलिस टीम। उप-निरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार मय पुलिस टीम। उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी डंकीनगंज मय पुलिस टीम।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.