आजतक के एंकर रोहित ससरदाना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी,  "इज्म शिया मुस्लिम सोसायटी झांसी" ने प्रधानमंत्री के नाम जारी की ज्ञापन | New India Times

अरशद आब्दी, झांसी (यूपी), NIT; ​आजतक के एंकर रोहित ससरदाना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी,  "इज्म शिया मुस्लिम सोसायटी झांसी" ने प्रधानमंत्री के नाम जारी की ज्ञापन | New India Timesआजतक न्यूज चैनल के एंकर रोहित सरदाना के द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मोहम्मद (सल.) की छोटी बेटी फातिमा जोहरा (रजि.) और उम्मे मोमनीन हजरत आईशा (रजि.) की शान में गुस्ताखी को लेकर पूरी देश में मुस्लिम समाज के द्वारा विरोध कर कार्रवाई की मांग की जा रही है। झांसी की मुस्लिम संगठन “इज्म शिया मुस्लिम सोसायटी झांसी” के महामंत्री सैय्यद शहनशाह हैदर आब्दी ने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा है और प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार….

मज़हबी अज़ीम महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही की मांग को लेकर शान्ति पूर्ण प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन।

आदरणीय श्रीमान,

हमारा अज़ीम मुल्क हिन्दुस्तान, सर्व धर्म समभाव, अनेकता में एकता और गंगा जमुनी तहज़ीब जिसकी आत्मा है। हम सब यहाँ मिलजुल कर रहते आ रहे हैं। परन्तु पिछले कुछ समय से एक विशेष संगठन और विचार धारा के लोग निरंतर अन्य धर्मों की महानात्माओं पर अनर्गल टिप्पणी कर देश और समाज का माहौल ख़राब करने और सम्प्रदायिक सौहार्द मिटाने पर आमादा हैं। इसका ताज़ा उदाहरण एक टीवी एंकर रोहित सरदाना द्वारा जानबूझकर शरारत पूर्ण तरीके से हज़रत ईसा की माँ –बीबी मरियम, रसूले ख़ुदा मोहम्मद मुस्तफा की इकलौती बेटी – बीबी फातिमा और रसूले ख़ुदा मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी –बीबी आयशा पर अभद्र टिप्पणी करना है।​आजतक के एंकर रोहित ससरदाना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी,  "इज्म शिया मुस्लिम सोसायटी झांसी" ने प्रधानमंत्री के नाम जारी की ज्ञापन | New India Timesइस तरह की शरारत पूर्ण कार्यवाहियों को नज़र अंदाज़ करने से सम्प्रदायिक शक्तियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इससे आम शान्ति प्रिय, सर्व धर्म समभाव में विश्वास रखने वालों में रोष है । उन्होंने अपनी भावनाओं की संविधान अनुसार अभिव्यक्ति के लिए शान्ति पूर्ण विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को शरारती और साम्प्रदायिक तत्वों के विरुध्द कार्यवाही के लिए ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।

इसी सन्दर्भ में दिनांक 30 नवम्बर 2017 गुरूवार दोपहर 1 बजे मस्जिदे इमामिया, मेवाती पूरा झांसी से एक ‘एहतिजाजी जुलूस’ बरामद होगा, इसमें शिया मुस्लिम पुरुष, महिलायें और बच्चे शामिल होंगे। यह मौन जुलूस दरीगरान, नरियाबाज़ार, गंदीगर का टपरा, कोतवाली, मिनर्वा, झोकन बाग़ होता हुआ जिलाधिकारी  कार्यालय पहुंचेगा और ज्ञापन देगा। जुलूस का नेतृत्व हमारे मज़हबी रहनुमा करेंगे।

सैयद शहनशाह हैदर आब्दी,

महामंत्री,

इज्म शिया मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी झांसी                                


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading