मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नारकोटिक्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी सूचना तंत्र बढ़ायें तथा क्षेत्र का भ्रमण भी अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि अवैध दवाईयों बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि हाइवे पर शराब की दुकान नहीं होने चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अफीम की खेती करने वाले कृषकों का समय समय पर स्थलीय निरीक्षण कराया जाए।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध मादक पदार्थों के उत्पादों एवं बिक्री पर संघन कार्रवाई की जाए। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध कच्ची शराब के बनने तथा मिलावटी शराब पर नियमित कार्रवाई होती रहे।
जिला औषधि अधिकारी को निर्देश दिए कि मेडिकल स्टोर पर अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर छापे मारकर कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नशीली दवाओं के उपयोग न करने के संबंध में प्रचार प्रसार किया जाए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि जनपद में नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं उत्पाद पर रोक लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षिक संस्थानों के आसपास बिक्री न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत लगने से बचाया एवं जागरूक किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.