मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:
गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पीपीगंज पुलिस ने एक शातिर लुटेरा को गिरफ्तार किया है, यहां आपको बता दें कि पीपीगंज थाना क्षेत्र में चोरी और मोबाइल लूट कि घटना पीपीगंज पुलिस को मिलते ही पुलिस सक्रिय हो कर रात करीब दो एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए व्यक्ति की पहचान विशाल साहनी पुत्र अच्छे लाल साहनी निवासी रायपुर थाना पीपीगंज जनपद उम्र 20 के रूप में हुई जिसके पास से लूट का दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिस सन्दर्भ में पीपीगंज पुलिस ने अभियुक्त विरूद्ध मु0अ0सं0 374/2024 धारा 305,317(2) बीएनएस मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक आदर्श कुमार, कांस्टेबल केशव बिन्द, कांस्टेबल अर्जुन कुमार शामिल थे।
