मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिले के विभिन्न गांव के 52 श्रद्धालु यात्री वैष्णो देवी के लिए बांभड़ा से रवाना हुए। राजपुरा गेट के बाहर उनका स्वागत किया गया और सभी की मंगलमय यात्रा की बधाई दी गई। भीम आर्मी सेना के दत्तू मेढे ने यात्री श्रद्धालुओं पर फूल वर्षा करते हुए कहा कि यह देश धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। विभिन्न संस्कृति एक साथ है। सबकी अपनी-अपने आस्था होती है और कभी किसी की आस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। स्वयं होकर एक दूसरे के उत्साहों में भाग लेना चाहिए, जिससे देश में भाईचारा बना रहेगा। इस दरमियान प्रमोद वानखेड़े, विनोद सुगंधी, मासूम ठाकुर, प्रियांशु ठाकुर, कुणाल रवाये, गौरव महाजन, गौरव सुगंधी, निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर नर्स आदि मौजूद थे।
