दुर्गा माता विसर्जन के दौरान डूबने से युवक की मौत पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त की संवेदना | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

दुर्गा माता विसर्जन के दौरान डूबने से युवक की मौत पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त की संवेदना | New India Times

दुर्गा माता विसर्जन के दौरान डूबने से लधेड़ी निवासी मंगल मांझी की असमाजिक मौत पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गहरी संवेदना व्यक्त की। रविवार की सुबह ऊर्जा मंत्री ने मंगल मांझी की असामयिक मृत्यु का अत्यंत दुःखद समाचार मिलने पर अस्पताल पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनका दुःख साझा किया।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान किए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए, साथ ही शासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हम सभी उनके साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

By nit